WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2022} Best Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है)

Advertisements

Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है): हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है). क्या आप भी Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है) की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये है।

एक डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट का नाम होता है। जहां से इंटरनेट उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते है। इंटरनेट पर कंप्यूटर को खोजने और पहचानने के लिए एक डोमेन नेम का उपयोग किया जाता है।

कंप्यूटर IP एड्रेस का उपयोग करते है, जो कि अंकों में होते है। हालांकि, मनुष्यों के लिए इन अंकों की संख्या को याद रखना मुश्किल होता है। इसी कारण, डोमेन नेम विकसित किए गए थे।

जैसा की आप जानते है कि इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के बहुत से प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जिनसे आप अपनी वेबसाइट बना सकते है। इनमें कुछ Paid Platform (जिनके लिए भुगतान करना पड़ता है), और कुछ Free Platform (जिसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है) शामिल है।

Paid Website बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना पड़ता है, जिसकी कीमत आपको चुकानी पड़ती है।

अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट होगी तो आप ज़रूर जानते होंगे कि डोमेन नेम क्या होता है? और इसके फ़ायदे क्या है?

अगर आप नही जानते है तो आज हम आपको बताएँगे कि Domain Name Server Kya Hai और Domain Name Kaise Banaye

Domain Name Kya Hai {डोमेन नेम क्या है}

जब भी कोई वेबसाइट इंटरनेट पर बनायी जाती है तो उसे एक IP एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल) दिया जाता है जो अंकों में होता है।

IP एड्रेस में नंबर्स चार भागों में होता है, जो 0 से 255 के बीच होता है उदाहरण- 87.77.398.297 इस तरह के IP एड्रेस को याद रखना हर इंसान के लिए बहुत मुश्किल साबित होता है।

कोई भी इंसान अंकों के माध्यम से किसी वेबसाइट का नाम याद नही रख सकता है इसी वजह से वेबसाइटों के लिए डोमेन नाम की व्यवस्था लागू की गई है।

हर वेबसाइट का डोमेन नाम अलग-अलग होता है

  • जैसे- गूगल का डोमेन नाम Google.Com है, 
  • यूट्यूब का डोमेन नेम Youtube.Com है।

किसी दो अलग-अलग वेबसाइट का समान डोमेन नेम नहीं हो सकता है।

DNS KA FULL FORM – DOMAIN NAME SYSTEM होता है जिसे शार्ट मे DNS भी कहते है !

यह डोमेन नेम उस वेबसाइट के IP एड्रेस का विकल्प है जैसे जब हम अपने इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का डोमेन नेम डालते है तो डोमेन नेम सर्वर पर उसे IP एड्रेस में परिवर्तित कर दिया जाता है और हम संबंधित वेबसाइट तक पहुंच जाते है।

IP एड्रेस की तुलना में डोमेन नेम को याद रखना बहुत आसान है इसलिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।

डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का वेब एड्रेस होता है, जिसके माध्यम से यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुँचते है, जैसे आप हमारी वेबसाइट “Gujarati Help Guru” पर आए है।

Domain Name System Kya Hai?

डोमेन नेम सिस्टम फंक्शन होता है जो डोमेन नेम सिस्टम सर्वर के जरिए डोमेन नेम को आईपी एड्रेस कैरेक्टर सेट में कन्वर्ट करता है।

यह सिस्टम दुनिया भर में लाखों सर्वरों पर स्थित है, लेकिन यह सिंगल यूनिफाइड डेटाबेस के रूप में कार्य करता है।

जब आप अपने ब्राउज़र के सर्च बार में डोमेन नाम डालते है, तो ब्राउज़र उस नाम से मेल खाने वाले आईपी पते को खोजने के लिए एक नाम सर्वर के साथ मैच करेगा।

यदि आपने पहले एक डोमेन नेम का अनुरोध नहीं किया है, तो यह अनुरोध एक सर्वर के माध्यम से जायेगा जो कि डोमेन नेम सिस्टम को अनुक्रम में शार्ट करता है यह टॉप लेवल के एक्सटेंशन्स के साथ शुरू होता है और फिर लाइन के निचे चलती है।

Types Of Domain Name In Hindi

डोमेन नेम का अपना एक अलग क्रम होता है जो एक दूसरे को बाकि डोमेन नेम से अलग करता है तो चलिए बताते है आपको Types Of DNS In Hindi

Top Level Domain (TLD)

टॉप लेवल डोमेन वे डोमेन होते है जिनका एक्सटेंशन- .com, .net, .org, .gov, .edu होता है।

हम इनको टॉप लेवल डोमेन इसलिये बोलते है क्योंकि ये सभी विश्व स्तर पर सूचना के लिए उपयोग होते है।

Country Code Top Level Domain (CCTLD)

कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन वे डोमेन होते है जिनका एक्सटेंशन- .in, .us, .ch, .br, .ru आदि तरह के होते है।

जैसे कि किसी वेबसाइट का डोमेन एक्सटेंशन “.in” है, मतलब वह वेबसाइट “India” को Target करके सूचना शेयर करती है।

Domain Name कई प्रकार के होते हम कुछ उदाहरण के डोमेन नेम ले रहे है, जो सबसे ज्यादा चलन में है जैसे –

  • .Com – For Commercial
  • .Org – For Organization
  • .Net – For Network
  • .Gov – For Government
  • .Info – For Information

अगर आप अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है, और डोमेन नेम ख़रीदना चाहते है तो आपको Domain Name Service Provider के द्वारा Domain Register करना होगा,

यहाँ पर दो डोमेन नेम वेबसाइट के नाम दिए है जो डोमेन नेम प्रदान करते है:

  • Bigrock
  • Godaddy

डोमेन खरीदने के लिए 1 साल के कम से कम 100-700 रुपये का खर्चा आ सकता है और इसकी अधिकतम कीमत आपके द्वारा चुने हुए डोमेन नेम पर निर्भर करती है।

डोमेन नेम की कीमत डोमेन एक्सटेंशन के हिसाब से अलग-अलग होती है और डिमांड (मांग) के आधार पर इसकी कीमत भी बदलती रहती है।

1 साल के बाद आपको फिर से डोमेन को Renew (नवीनीकृत) करवाना होता है, नहीं तो वह Expire (समाप्त) हो जाता है।

अगर आप तय समय में Domain Renew नहीं करवाते है तो कोई और व्यक्ति आपका Domain Name ले सकता है।

Domain Name Kaise Register Kare

डोमेन नेम अलग-अलग प्रकार के होते है जिनको खरीदने से पहले उनकी उपलब्धता और डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करते है के बारे में एक बार जरूर जान ले।

यदि आपके पास एक डोमेन नाम है जिसे उपयोग करने के लिए आप उसकी उपलब्धता जाँचना चाहते है, तो आपको पहले इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) में पंजीकरण करना होगा।

ICANN विभिन्न प्रकार के डोमेन नामों को असाइन और वर्गीकृत करता है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रक्रिया सुचारु रूप से चले।

डोमेन रजिस्टर करने के लिए Domain.com एक रजिस्ट्रार सेवा है जो आपको एक वेबसाइट लॉन्च करने या एक डोमेन नेम रजिस्टर करने में मदद कर सकती है।

यदि आपने सही नाम चुन लिया और यह सुनिश्चित कर लिया है कि यह खरीदने के लिए उपलब्ध है, तो इसके लिए आपको निचे बताई जानकारी जमा करनी होगी:

  • First And Last Name
  • Payment Info
  • Billing Info
  • Physical Address
  • Phone Number
  • Email Address

Domain Name Kaise Kharide? (How To Buy A Domain Name)

इंटरनेट पर डोमेन नेम खरीदने के बहुत से प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जहाँ से आप Domain Name Price के हिसाब से खरीद सकते है।

हम आपको Godaddy वेबसाइट से डोमेन कैसे खरीदते है इस बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे है:

Step 1: Visit Website & Search Domain

सबसे पहले Godaddy.Com की वेबसाइट पर जाये अब ऊपर दिए गए Search Domain Bar में उस डोमेन नाम को टाइप कीजिए जो आप रजिस्टर करना चाहते है, उसके बाद Simply Search Domain के बटन पर क्लिक करे।

Step 2: Add To Cart & Continue

उसके बाद सर्च रिजल्ट्स में से डोमेन नेम सिलेक्ट कीजिए और “Add To Cart” पर क्लिक कीजिए उसके बाद “Continue To Cart” पर क्लिक करे।

Step 3: Proceed To Checkout

उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको सिलेक्ट करना है कि आपको डोमेन नेम कितनें साल के लिए चाहिए। फिर आप “Proceed To Checkout” पर क्लिक कीजिये।

Step 4:Create Account

फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे Sign In और Create Account का ऑप्शन होगा, अगर आपका Godaddy.Com पर पहले से अकाउंट है तो Sign In करे और अगर नहीं है तो Create Account कीजिये।

Step 5: Fill Billing Information Form

उसके बाद “Continue” पर क्लिक करते ही एक नयी विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Billing Information Form Fill करना होगा, इसमें आपका नाम, पता, शहर और मोबाइल नंबर डालना होगा।

Step 6: Select Payment Method

बिलिंग इनफार्मेशन फॉर्म भरने के बाद करने के बाद आपको एक Payment का ऑप्शन सिलेक्ट करना है, अगर आप Debit / Credit Card से भुगतान करना चाहते है तो ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करे और Debit / Credit Card की डिटेल्स (Card Number, Expiry Date और CVV) दर्ज करे और “Place Your Order” पर क्लिक कर दे।

फिर आपको एक Successfully का मैसेज मिलेगा। इन चरणों को फॉलो करके आप घर बैठे Domain Names List में से अपना Domain Register कर सकते हैं और खरीद भी सकते है।

यह पोस्ट भी पढ़े: Alexa Rank Kya Hai? Alexa Rank Kaise Kaam Karti Hai? – जानिए Alexa Rank Kaise Badhaye सरल भाषा में!

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है)। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। 

Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है) In Hindi की जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है) यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है) In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी  Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। हमारे साथ जुड़ने के लिये 

Join Social Media : FB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This