{2021} Blogger से Powered by Blogger Remove करने की पूरी जानकारी हिंदी में

Powered by Blogger Remove
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Powered by Blogger Remove करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Blogger की Credit Link, “Powered by Blogger” Remove कैसे करते हैं?Powered by Blogger यह एक Footer Credit Link प्रत्येक Blogspot Blog में By Default जुडी रहती हैं. और Custom Theme Install करने पर भी Remove नही होती हैं.

ये Blogger Post for Beginners To Advance in Hindi Series का 34 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi

Powered by Blogger Remove क्यों करना चाहिए

  • अपने ब्लॉग को पेशेवर दिखावट और बनावट (Design & Look) देने के लिए Blog Owners कई काम करते हैं. इसलिए Bloggers अपने ब्लॉग से इस Footer Credit को Remove रहते हैं.
    • कुछ तो इसमें कामयाब हो जाते हैं और कुछ को इसमे सफलता नही मिलती हैं.
  • एक बात हम सभी जानते हैं कि Blogger (Blogspot) एक Google Product है. इसलिए Bloggers को ये डर सताता हैं कि कहीं Blogspot हमारे Blog को Remove ना कर दें?
    • मगर हम आपको बता दें कि ये सब मिथ्या बातें है. और Google आपके साथ ऐसा कुछ नही करने वाल हैं.
  • और ऐसी ही कुछ बातों के बारे में हम नीचे बता रहे है. इसके बाद जानेंगे कि Blogger Blog से Powered by Blogger Remove कैसे करते हैं?

Powered by Blogger Remove करने से पहले जानने योग्य कुछ बातें

  • Powered by Blogger Remove करने पर आपका Blog Remove या Delete नही किया जाएगा.
  • Google आपके Blogspot Blog को Ban नही करेगा. और आपके ब्लॉग की Search Engine Visibility भी अप्रभावित रहेगी.
  • आपके ब्लॉग की Ranking पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नही पडेग़ा और SEO अप्रभावित रहेगा.
  • आपका ब्लॉग डिजाईन ज्यादा पेशेवर दिखाई देगा.
  • इसलिए आप बिना किसी Hesitation के Footer Credit Link Remove कर सकते हैं.

Blogger Blog से Powered by Blogger Remove करने का तरीका

Powered by Blogger Footer Credit Link को Remove करने के कई तरीके प्रचलित है. और इनमें से सबसे ज्यादा दो तरीकों का इस्तेमाल होता हैं.

मगर हम यहाँ सिर्फ एक ही तरीके के बारे में बतायेंगे. क्योंकि अन्य प्रचलित तरीके 100% काम नही करते हैं.

मगर CSS Trick से Powered by Blogger Remove करना शत-प्रतिशत काम का तरीका है.

—Step: #1—

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

—Step: #2—

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें.

मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  1. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  2. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Footer Credit Link
Footer Credit Link

—Step: #3—

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Theme पर क्लिक कीजिए.

blogger tutorial for beginners in hindi
blogger tutorial for beginners in hindi

—Step: #4—

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Theme Open हो जायेगि. और आपके सामने Theme दिखाई देगी. यहाँ से आप Edit HTML बटन पर क्लिक कीजिए.

footer credit link remove
footer credit link remove

—Step: #5—

अब आपके सामने Blogger का HTML Editor Open होगा. और इसमें Blog Template की .xml File भी खुली हुई होगी.

ध्यान दें: अब आप Blogger Template Edit करने जा रहे है. इसलिए ये काम शुरु करने से पहले अपने Blog का Full Backup जरूर लें. ताकि कोई गलती होने पर ब्लॉग को दुबारा से Restore किया जा सके.

—Step: #6—

अब आपको Code Editor में कहीं भी एक क्लिक करना है और Keyboard से Ctrl + F दबाना हैं. ऐसा करने पर Code Editor में Find Box Open होगा. इस बॉक्स में नीचे लिखा गया कोड लिखकर सर्च करना है.body {

blogger tutorial in hindi
blogger tutorial in hindi

—Step: #7—

सर्च करने पर आप HTML Body Tag पर पहुँच जायेंगे. और आपको कुछ इस प्रका का कोड दिखाई देगा.

blogger tutorial for beginners in hindi
blogger tutorial for beginners in hindi

—Step: #8—

अब आप बिल्कुल #body { के ऊपर इस कोड को लिखिए. {display: none;}

—Step: #9—

Blogger Theme
Blogger Theme

ऐसा करने पर अब आपका कोड कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.

—Step: #10—

अब आप ऊपर दिख रहे लाल बटन Save Changes पर क्लिक करके फाईल को सेव कर दीजिए. और View blog पर जाकर देखिये. आपके ब्लॉग से Powered by Blogger Remove हो चुका हैं.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog से Footer Credit Link Remove करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Blogger Blog से Powered by Blogger Remove कैसे किया जाता हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This