{2021} Blogger Blog में Google Analytics Add करने की पूरी जानकारी हिंदी में [ Best ]

blogger tutorial in hindi,
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog में Google Analytics Add करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Blogger Blog में Google Analytics Add कैसे करते हैं?

Blogger.com अपने Blog Owners को Traffic Measurement का टूल उपलब्ध करवाता हैं. जिसकी सहायता से Blogger.com के Dashboard में Blog Traffic Report को देखा जा सकता हैं. मगर ये रिपोर्ट ज्यादा उपयोगी नही होती हैं. इसलिए Blog Owners ज्यादा Advance Tools को तलाशते हैं. इसी तलाश को पूरा करता हैं Google Analytics Tool. और इस Tutorial में हम इसी Google Product की बात कर रहे हैं. आप जानेंगे कि Google Analytics क्या होता हैं और इसके क्या फायदें हैं? और Google Analytics को Blogger Blog में Add कैसे करते हैं?

ये Blogger Post for Beginners To Advance in Hindi Series का 35 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi

Google Analytics क्या हैं और इसके फायदें

Google Analytics इसे छोटे रूप में सिर्फ GA के नाम से भी जाना जाता हैं. Google का एक लोकप्रिय फ्री Analytics Tool है, जो वेबसाईट, एप्स आदि की ट्रैफिक रिपोर्ट इनके Admins को बताता हैं. GA एक Advance Analytics Tool है. जिसकी सहायता से Blog Owners को Detailed Traffic Report प्राप्त होती हैं.

इस वजह से इस टूल को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता हैं. और एक Standard Analytics Tool घोषित किया जा चुका हैं.हम खुद इस टूल को इस्तेमाल करते हैं और आपको भी इसे उपयोग करने की सलाह देंगे. क्योंकि GA को इस्तेमाल करना हमारे लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता हैं.

Blogger Blog में Google Analytics Add करने के फायदें

  • GA एक मुफ्त टूल है. इसलिए इसकी किसी भी सर्विस के लिए Bloggers को कोई शुल्क नही देना पडता हैं.
  • GA अन्य टूल की तुलना में ज्यादा विश्वसनिय और Standard Tool माना गया हैं.
  • इस टूल द्वारा Bloggers को विस्तारित रिपोर्ट प्राप्त होती हैं. जो Blogspot की रिपोर्ट से ज्यादा उपयोगी होती है.
  • GA से Real Time Report भी उपलब्ध हो जाती हैं.
  • Traffic Report को कई Filters द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में बांट कर पढा जा सकता हैं.

Blogger Blog में Google Analytics Add करने का तरीका

Blogger Blog पर Google Analytics Use करने के लिए हमे Google Analytics Tracking ID की जरूरत पडती हैं. जो GA में Web Property Add करने पर मिलती है. हम यहाँ GA Tracking ID के बारे में नही बता रहे है. और मानकर चल रहे है कि आपके पास GA Tracking ID Code उपलब्ध हैं.

—Step: #1—

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

—Step: #2—

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें.

मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  1. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  2. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Blogger Blog में Google Analytics Add
Blogger Blog में Google Analytics Add

—Step: #3—

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Settings पर क्लिक कीजिए.

{2021} Blogger Blog में Google Analytics Add करने की पूरी जानकारी हिंदी में [ Best ] 1

—Step: #4—

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Settings Expand हो जायेगि. यहाँ से आप Basic Settings ओपन होगी.

{2021} Blogger Blog में Google Analytics Add करने की पूरी जानकारी हिंदी में [ Best ] 2

—Step: #5—

अब आपके सामने Blogger की Other Settings Open हो जाएगी. यहाँ से आप थोडा नीचे जाए और आपको Google Analytics सेटिंग दिखाई देगी.

{2021} Blogger Blog में Google Analytics Add करने की पूरी जानकारी हिंदी में [ Best ] 3

—Step: #6—

अब आपको Analytics Web Property ID के सामने बॉक्स में Google Analytics Account से प्राप्त Analytics Tracking ID Code को लिखना हैं. और कोड लिखने के बाद ऊपर बने Save Settings पर क्लिक करके सेटिंग सेव कर देनी हैं.

Google Analytics Tracking Code Add
Google Analytics Tracking Code Add

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Google Analytics Add कर लिया हैं. और अब आप Blogger Blog की Traffic Report अपने Google Analytics Dashboard पर देख सकते हैं.

FAQ: Blogger Blog में Google Analytics Add करने की पूरी जानकारी हिंदी में

Where do I put the tracking code in Blogger?

Step: #1 Go To The Blogger Setting
Step: #2 Click to the Google Analytics property ID
Step:#3 Paste Google Analytics property ID Code

What is Google Analytics property ID in Blogger?

Google Analytics इसे छोटे रूप में सिर्फ GA के नाम से भी जाना जाता हैं. Google का एक लोकप्रिय फ्री Analytics Tool है, जो वेबसाईट, एप्स आदि की ट्रैफिक रिपोर्ट इनके Admins को बताता हैं. GA एक Advance Analytics Tool है. जिसकी सहायता से Blog Owners को Detailed Traffic Report प्राप्त होती हैं.

Google Analytics uses Analytics Web Property ID to see how visitors interact with your site or in other words it is used for tracking your blogGoogle Analytics is used to find out where readers are coming from and what they’re looking at on your blog.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog में Google Analytics Add करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Google Analytics क्या है और इसके क्या-क्या फायदें है? तथा Blogger Blog में Google Analytics Tracking Code Add कैसे करतेहैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Share This