WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2021} Best Valentine Day Shayari in Hindi – वैलेंटाइन डे पर शायरी

Valentine Day Shayari in Hindi

Valentine Day Shayari in Hindi: वैलेंटाइन्स डे १४ फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन सभी लवर्स अपने लव पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करते है। यहाँ हम वैलेंटाइन्स डे के लिए शायरी लेकर आये है। इन Valentine day shayari के साथ आप अपने साथी से प्यार भरे अंदाज में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

इस दिन सभी प्रेमी/प्रेमिका अपने प्यार को एक अलग अंदाज में सरप्राइज करने की सोचते है जिससे वो अपने प्यार को पा सके। सभी अपने प्यार को खुश करना चाहते है।

ऐसे में Valentines day के अवसर पर Valentine day Love Shayari in Hindi लवर्स की काफी मदद कर सकती हैं। इसीलिए हमने पेश की है आपके लिए बेस्ट Valentine day hindi shayari.

इस पोस्ट में दी गयी शायरियों में से best Valentine day shayari 2021 चुनें और उसके साथ अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर दें। आपको आपका प्यार मिल जायेगा।

वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी – 14th February Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2021

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2021: वैलेंटाइन डे के लिए शायरी, प्रेमियों के लिए प्यार का इजहार करने के लिए शायरी, वैलेंटाइन्स डे शायरी इन हिंदी, वैलेंटाइन डे शायरी फॉर लवर्स इन हिंदी, वैलेंटाइन डे मुबारक हो, शुभकामना, बधाई शायरी व् सन्देश हिंदी में।

Happy Valentines Day 2021 Shayari in Hindi, Valentine Day Shayari in Hindi for lovers and boyfriend and girlfriend, Valentine day love Shayari in Hindi for 14 February 2021, Valentine day pyar bhari Shayari Hindi, Best love Shayari for valentine day 2021 in Hindi.

👉ये भी पढ़े: 40+ वैलेंटाइन डे स्टेटस शायरी

Valentine Day Shayari in Hindi

—#01—

Best Valentine Day Shayari in Hindi
Best Valentine Day Shayari in Hindi

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।

Valentine Day Love Shayari in Hindi for Lovers

—#02—

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

Best Shayari for Valentines Day 2021 in Hindi

—#03—

मेरी आँखों का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी हैं।

Valentine Day 2021 Shayari in Hindi

—#04—

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।

Valentine Day Hindi Shayari

—#05—

हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसा कोई सपना,
था मैं तनहा इस सफर में,
अब कोई बन गया है अपना।

Happy Valentine Day 14 february Shayari in Hindi for Boyfriend and Girlfriend

—#06—

करनी है खुदा से एक गुजारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा,
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

Valentine Day Special Shayari in Hindi

—#07—

लोग कहते फिरते है की वो जिससे प्यार करते है
वो एक चाँद का टुकड़ा है,
पर मैं कहता हूँ की मैं जिससे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा हैं।

Valentine Day Romantic Shayari in Hindi

—#08—

हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त हो,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।

Valentine Day Shayari for Boyfriend in Hindi

—#09—

हमने तुम्हें दिल में बसाया है,
आँखों में काजल सा सजाया है,
जिंदगी के पन्नों पर तेरा ही नाम,
हमें बड़ी उम्मीद से सजाया है।

Valentine Shayari in Hindi

—#10—

Mere Bas Mein Nahi Ab Haal-e-dil Bayan Karana,
Bas Ye Samajh lo, Lafj Kam Mohabbat Jyaada Hai.

Love Day Shayari in Hindi

—#11—

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम।

Valentine Day Ki Shayari

—#12—

अब तो शाम-ओ-शहर मुझे रहता हैं बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।

Valentine day Shayari in hindi 2 line

—#13—

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता हैं।

Valentine day Status in Hindi

—#14—

शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते,
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।

Valentine Day Shayari in Advance

—#15—

जिसे हरदम सपनों में पाया है,
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है,
अब तो कहना ही पड़ेगा,
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया हैं।

valentine day shayari in hindi 2021

—#16—

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे आप जैसा प्यार मिल जाये,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

valentine day Shayari for boyfriend in Hindi

—#17—

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें ना भुला देना,
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे।

valentine day shayari in hindi 2 line

—#18—

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।

valentine day sandesh

—#19—

होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल में होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती हैं।

shayri for love

—#20—

दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।

valentine day wishes for girlfriend

—#21—

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल है,
पर मोहब्बत के भी अपने उसूल है,
कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फतें,
पर आप हो महबूब तो सब कबुल है।

happy valentine day Jaan

—#22—

तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी है,
तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी है,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।

happy valentine day muskan

—#23—

मुस्कान हो तुम इन होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हँसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।

valentine day romantic Shayari

—#24—

कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं।

Valentine Day Shayari in Hindi 2 line

—#25—

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते,
तेरा बिना क्या वजूद मेरा।

—#26—

क्या कहूँ इतना ख़ूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
सब कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

Best Valentine Day Shayari in Hindi

—#27—

किसी की नजरों से नजरें मिलाना प्यार नहीं होता,
किसी के दिल में गुल खिलाना प्यार नहीं होता,
प्यार तो एक सच्चाई है जिंदगी की यारों,
चाँद सितारों को जमीं पे लाना प्यार नहीं होता।

Valentine Day Shayari in Hindi

—#28—

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो,
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो,
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो,
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो,
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो।

3 line Valentine Day Shayari in Hindi

—#29—

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।

सांस भी तुझे दे दूँ Valentine Day Shayari in Hindi

—#30—

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूँ,
जिंदगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीं मान ये सांस भी तुझे दे दूँ।

Valentine Day Shayari in Hindi for love

—#31—

लफ्जों में क्या तारीफ करूँ आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारें में पूछेंगे,
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे।

2 line Valentine Day Shayari in Hindi

—#32—

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया,
आई ऍम सॉरी पर तुमसे प्यार हो गया।

Valentine Day Shayari in Hindi

—#33—

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतजार क्यों है।

—#34—

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

बाकी है Valentine Day Shayari in Hindi

—#35—

उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी है,
नाम लब पर है मगर जान अभी बाकी है,
क्या हुआ अगर देख के मुंह फेर लेते है वो,
तसल्ली है की अभी तक शक्ल की पहचान बाकी हैं।

—#36—

चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भूल पाएंगें आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए।

—#37—

एक दिन वो मिले ख्वाब में,
हमने पूछा क्यों ठुकराया आपने,
हमें देखा तो उनके आँखों में भी आँसू थे,
फिर….कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने।

Valentine Day Shayari in Hindi

—#38—

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे तो हमारा क्या कसूर,
रब से एक दिन हम पूछेंगे जरूर,
जो रहते है दिल में वो क्यों हमसे दूर।

BeZuba Valentine Day Shayari in Hindi

—#39—

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।

—#40—

हमने सुना है की इश्क इतना मत करो की
हुस्न सर पे सवार हो जाये,
मैं कहता हूँ की ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर दिल को भी तुझसे प्यार हो जाये।

Valentine Day Shayari in Hindi

—#41—

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं।

—#42—

आपके आ जाने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है,
दूर जाना नहीं हमेशा कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत हैं।

—#43—

इश्क तुझसे करता हूँ मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।

Valentine Day Shayari in Hindi

—#44—

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया है,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया है,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया।

—#45—

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

—#46—

कुछ रोशन है ज़िन्दगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी है फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक्कद्दर है मेरे प्यार का,
झूम उठा है मेरा दिल तेरे आने से,
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर बिखर जाऊंगा तेरे चले जाने से।

—#47—

यादों की बरसात लिए,
दुआओं की सौगात लिए,
दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के कागज पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज,
आई लव यू।

—#48—

तलाश करो कोई तुम्हें मिल जायेगा,
मगर हमारी तरह कौन तुम्हें चाहेगा,
जरूर कोई चाहत की नजरों से देखेगा तुम्हें,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लायेगा।

—#49—

Valentine Day Shayari in Hindi

इतने सालों के इंतजार के बाद,
आज मैं ख़ुशी से समुंदर भर दूँ,
तुम्हारी इस हाँ को सुनने के बाद,
कही इस समुंदर में ही डूब ना जाऊं।

—#50—

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमें और भी ज्यादा जरूरत है तेरी।

—#51—

तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करूँ,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूँ।

—#52—

ये जरूरी नहीं की बोल देने से ही प्यार होता है,
आँखों आँखों में भी प्यार का इजहार होता है,
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिये,
फिर देखना की आपको हर वक्त हमारा ही दीदार होता है।

—#53—

valentine day shayari in hindi 2021

मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक़ नही।

love shayari in hindi

—#54—

ये थी वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए, प्रेमियों के लिए शायरी। हमें उम्मीद है इनसे आपको मदद मिलेगी।

Conclusion

वैलेंटाइन डे पर आपके लिए यही दुआ है कि, आपका दिल कभी उदास ना रहे, आपका भविष्य उज्ज्वल हो, प्यार का एहसास रहे।

रूठना, मनाना, प्यार जताना, जीवन है यही है फ़साना, आपको हमारी और से वैलेंटाइन डे की ढेर सारी शुभकामना।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This
Contents hide