WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2021} Blog Me Post Kaise Likhe Full Information in Hindi

Post Kaise Likhe Full Information in Hindi

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blog Me Post Kaise Likhe Full Information in Hindi देंगे. आप जानेंगे कि Blogger Blog मै पोस्ट कैसे लिखते हैं?

Blog Kaise Likhte है – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की हिंदी ब्लॉग कैसे लिखे या एक ब्लॉग कैसे लिखते है तो आज आप बिलकुल सही ब्लॉग पर है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की हिंदी ब्लॉग कैसे लिखे.

दोस्तों वैसे तो बहुत से लोग blogging करना चाहते है पर उनको ये पता नहीं होता की blog लिखने का सही तरीका क्या होता होता है और वो अपने ब्लॉग को किसी भी अंदाज़ में लिखना शुरू कर देते है पर बाद में ऐसा होता है की उनको वो मन छह ट्रैफिक नहीं मिल पता है जिससे की वो blog से न खुश हो जाते है और फिर ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते है

Blog Me Post Kaise Likhe Full Information in Hindi

अगर आपको ये पता नहीं की ब्लॉग कैसे लिखते है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप ब्लॉग्गिंग करना ही छोड़ दो आप ये बहुत ही आसानी से सीख सकते है

में आपको बताऊंगा की Post Kaise Likhe Full Information in Hindi में जिससे की आपको बेस्ट आईडिया मिल जाये की अच्छे ब्लॉग लिखने के लिए आपको किन चीजो को ध्यान रखना होगा

मुझसे बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स ये पूछते है की में ब्लॉग्गिंग तो कर रहा हु काफी समय से पर मुझसे ज्यादा ट्रैफिक क्यों नहीं मिल रहा और साथ ही साथ मेरी गूगल रैंकिंग भी बहुत ही कम होती है तो इसके लिए में क्या कर और कहा पर में गलत जा रहा हु

तो इस प्रॉब्लम को मंद में रखते हुए मैंने आज ये निर्णय लिया की आज में अपने ब्लॉग में इसी टॉपिक पर पोस्ट लिखूंगा जिससे की जो भी हिंदी ब्लॉग लिखने वाले ब्लोग्गेर्स है उनको पता चल जाये की वो कहा पर गलती कर रहे है और क्या चीज़ उनको ध्यान में रखना है एक ब्लॉग लिखते वक़्त

तो दोस्तों आज में अपने पुरे ब्लॉग्गिंग एक्सपीरियंस से आपको समझने की पूरी कोशिश करूँगा और में ये आशा करता हु की ये पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगेगा और साथ ही साथ आपके मन से वो सरे डॉब्टस हमेशा के लिए दूर हो जायेंगे और आपको पता चल जायेगा की blog likhne का सही तरीका क्या होता है

तो आइये दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की हम एक प्रोफेससिनल ब्लॉग कैसे लिख सकते है और क्या सही तरीका होता है blog likhne ka

Jaruri Post Sirf Aapke Liye

Blog Kaise Likhte Hai – ब्लॉग कैसे लिखे

१. सही टॉपिक सेलेक्ट करे

दोस्त ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने blog का टॉपिक क्या सेलेक्ट करते है क्योंकि ये ही आपके ब्लॉग्गिंग सक्सेस को डिफाइन करेगा और अगर आपका ब्लॉग टॉपिक सही है तो फिर आपको एक successful blog banane में बहुत ही दिक्कते होगी

तो सबसे पहले आपको एक जगह बैठकर अपने आप से ये पूछना है की में किस टॉपिक पर अच्छे आर्टिकल्स लिख सकता है जिससे की मेरे ब्लॉग रीडर्स को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा और उनको अछि जानकारी मिलेगी

जब आप ये निर्णय ले लोगे तब आपको अपने ब्लॉग लिखने में कोई भी दिक्कत नही होगी

बहुत से नये हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स ये गलती कर देते है और वो बिना सोचे समझे blog likhna स्टार्ट कर देते है पर ब्लॉग को पॉपुलर नहीं बना पाते

तो में आपसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की अपने ब्लॉग टॉपिक को बहुत ध्यान से चुने क्योंकि ये ही आपका स्टार्टिंग पॉइंट होता है

और अगर आपने अपने ब्लॉग टॉपिक सही से सेलेक्ट नहीं किया तो आप कुछ ही समय बाद ब्लॉग्गिंग से इंटरेस्ट हट जायेगा और आप निराश होकर ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देंगे जो की में हरगिज़ नहीं चाहता

२. सही blogging प्लेटफार्म चुने

Post Kaise Likhe Full Information in Hindi
Post Kaise Likhe Full Information in Hindi

अगर आपको एक सक्सेसफुल blog likhna hai तो आपको सही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को सेलेक्ट करना होगा क्योंकि ये बहुत ही जरुरी है और ये आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेगा

ब्लॉग्गिंग में सक्सेस पाने के लिए आपके पास दो प्रसिद्ध ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जैसे की 

  1. blogger और
  2. WordPress

अगर आप ब्लॉग्गिंग बस टाइम पास के लिए कर रहे है पर आपको ये पता है की में लंबे समय तक ब्लॉग्गिंग करूँगा तो कही न कही पर जाकर आपका ब्लॉग्गिंग करना टाइम पास से बड़खर ज्यादा हो जायेगा और फिर आपको ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट आने लगेगा

तो में आपसे कहूंगा की अगर आप शुरू से ही एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आप वर्डप्रेस सेही शुरू करे

क्योंकि ये सबसे बेस्ट प्लेटफार्म होगा

४. रेगुलर ब्लॉग्गिंग करे

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने blog में रेगुलर तौर पे नए ब्लॉग पोस्ट लिखे क्योंकि इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक इनक्रीस होगा और साथ ही साथ आपको नए ब्लॉग रीडर्स भी मिलेंगे

तो आप ये बात जर्रूर ध्यान में रखें की अगर आपको अपने blog ki traffic badhani hai तो आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग में high quality content लिखना ही होगा क्योंकि ये एक successful blog पहचान होती है

ऐसा बिलकुल भी न करे की आप किसी दिन जोश में आकर १० ब्लॉग पोस्ट लिख दो पर अगले १ महीने तक फिर कोई भी पोस्ट न लिखो ये बहुत ही गलत तरीका है

ब्लॉग्गिंग करने का सबसे बढ़िया तरीका में आपको बताता हु की अगर आपके पास बहुत समय है तो आप जर्रूर blog post likhe पर उनको एक ही समय पर पब्लिश न करे

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को schedule करना होगा जिसकी की अगर किसी कारन वर्ष आपको अगर उस दिन टाइम नहीं मिलता है ब्लॉग्गिंग करने का तो आपके पास वो ब्लॉग पोस्ट पहले से ही लिखे होंगे जिससे की आपके रीडर्स तो हमेशा और नियमित रूप से नए आर्टिकल्स पड़ने को मिलेंगे और ये सबसे बेस्ट तरीका होता है ब्लॉग लिखने का जो की आपको भी जर्रूर अपनाना चाहिए दोस्तों Blogging kaise kare

५. क्वालिटी कंटेंट लिखे हमेशा

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी पॉइंट है और blog likhne बेस्ट तरीका होता है की आपको हमेशा अपने ब्लॉग में केवल हाई क्वालिटी कंटेंट ही लिखा होगा

क्योंकि गूगल हाई क्वालिटी कंटेंट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता है और आपको गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में अछि रैंकिंग मिलने में बहुत ही ज्यादा हेल्प होगी

गूगल लौ क्वालिटी कंटेंट को बहुत ही नापसंद करता है और अगर आप के ब्लॉग में लौ कुलाइटी कंटेंट है तो आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के ख्वाब को छोड़ दो

क्योंकि वो टाइम अलग था जब आप कॉपी पेस्ट करके भी अच्छा ट्रैफिक हासिल कर सकते थे

पर आज का टाइम बहुत अलग है और गूगल केवल हाई क्वालिटी कंटेंट को परेफरेंस देता है

और आपको ये भी बात ध्यान में रखे की आपको ये हमेशा के लिए करना होगा ऐसा नहीं की एक आर्टिकल हाई क्वालिटी है और १० आर्टिकल्स लौ क्वालिटी है

क्योंकि वो एक आर्टिकल से आपका blog हाई क्वालिटी ब्लॉग बिलकुल भी नहीं कहलाएगा तो अगर आपको अपने ब्लॉग को सकसेस्सफुल्ली लिखना है तो आपको हमेशा कंटेंट के क्वालिटी पर बहुत ज्यादा ध्यान दे लौ क्वालिटी कंटेंट को बिलकुल भी अपने ब्लॉग में नहीं लिखना Quality Content kaise likhe

६. लाभदायक आर्टिकल लिखे

दोस्तों क्या आपको ये लगता है की आप किसी भी तरह का ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखेंगे और आपको गूगल से बहुत सारा ट्रैफिक मिलेगा तो आप बिलकुल गलत है

क्योंकि बहुत से हिंदी ब्लोगेर्स ये गलती करते है वो अपना ज्यादा टाइम सिर्फ ब्लॉग पोस्ट के काउंट को बढ़ने में लगा होता है वो चाहते है की उनके ब्लॉग में जल्दी से जल्दी बहुत सरे ब्लॉग पोस्ट हो जाये और ऐसा करने के लिए वो अपने ब्लॉग में लौ क्वालिटी कंटेंट बहुत ज्यादा मात्रा में पब्लिश कर देते है जिससे की उनको बेनिफिट तो नहीं मिलता पर नुकसान जरूर होता है और ना ही ज्यादा ट्रैफिक पाने में उनको आसानी होती है

तो आपको केवल अपने ब्लॉग में लाभदायक ब्लॉग पोस्ट ही लिखना है क्योंकि ये बहुत जबरदस्त तरीके है अपने blog ki traffic increase करने के लिए

अगर आपको कम टाइम में ज्यादा और जल्दी ट्रैफिक चाहिए तो इसके alawa और दूसरा तरीका नहीं है

दोस्तों ये ही फ़ॉर्मूला में भी इस्तेमाल करता हु जो की मुझको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देता है.

दोस्तों ये इतना जबरदस्त तरीका है जो की आपको अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा

७. कॉपी पेस्ट को कभी भी न करे

Post Kaise Likhe Full Information in Hindi
Post Kaise Likhe Full Information in Hindi

दोस्तों मैंने ९५% हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है जो की कॉपी पेस्ट और पब्लिश करने में बहुत ही ज्यादा माहिर है और वो सोचते है दूसरे ब्लोग्गेर्स कितना बेवक़ूफ़ है जो की घंटो बैठकर blog post likhte hai और हम कितने स्मार्ट है की एक मिनट में उनके ब्लॉग पोस्ट को कॉपी पेस्ट करके अपने ब्लॉग में पब्लिश करते है

पर दोस्तों अगर में कह की वो ब्लॉगर पागल नहीं है और न ही गूगल,

गूगल हर एक ब्लॉग पोस्ट के पब्लिश डेट को रिकॉर्ड करता है और अगर आपका ब्लॉग पोस्ट डुप्लीकेट होगा जो की किसी और ब्लॉग पोस्ट से मैच करता है तो गूगल सबसे पहले ये देखता है की सबसे पहले कोनसा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश हुआ था

जिससे गूगल को पता चल जाता है की किसने कॉपी और पेस्ट किया है और किसने हकीकत में महेनत की है

तो गूगल हमेशा ओरिजिनल कंटेंट की ही बढ़ावा देता है अपने सर्च इंजन में और डुप्लीकेट कंटेंट के वजह से उस ब्लॉगर के ब्लॉग को बहुत लौ रैंकिंग देता है

दोस्तों आप ऐसा कोई भी शॉर्टकट न यूज़ करे क्योंकि ऐसे ब्लॉग लिखने से तो बेहतर है की आप ब्लॉग ही ना लिखे क्योंकि आपको अछि ट्रैफिक और रैंकिंग बिलकुल भी नहीं मिल पायेगा ये मेरे से लिखके लेलो

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blog Me Post Kaise Likhe Full Information in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की किसी भी Post को Kaise Likhe है  हमे उम्मीद है कि यह Post “Blog Me Post Kaise Likhe Full Information in Hindi में पूरी जानकारी” आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This