{2021} Top 10 Mothers Day Gift Ideas in Hindi

Mothers Day Gift Ideas in Hindi
Advertisements

Mothers Day Gift Ideas in Hindi: मां और बच्चों का रिश्ता सबसे विशेष होता है. इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को यूनीक गिफ्ट देकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं. ऐसे ही कुछ यूनीक गिफ्ट के बारे में आइए आपको बताते हैं. 

मदर्स डे के मौके पर मां को देने के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट की तलाश में हैं जो उन्हें पसंद आने के साथ ही उनके लिए यूजफुल भी हो, तो यहां दिए गए ऑप्शन पर एक नजर डालें। जो यकीनन बहुत ही काम के हैं। 

Mothers Day Gift Ideas in Hindi

1. स्मार्ट वॉच

मम्मी को स्मार्ट वॉच गिफ्ट करने का आइडिया रहेगा सही। जिसे वो टाइम देखने के अलावा और भी कई तरीकों से कर सकती हैं इस्तेमाल। दिन में कितना कदम चलें, कितनी हार्ट बीट है, कोई रिमाइंडर लगाना हो जैसे और भी कई चीज़ें। 

2. किचन टूल्स

किचन टूल्स या किचन में इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज़ उनके लिए बहुत यूजफुल साबित होगी। फिर चाहे वह माइक्रोवेव हो, एग ब्वॉलर हो, एयर फ्रायर, जूसर या फिर सिंपल सा सैंडविच मेकर ही क्यों ना। उनका टाइम सेव होगा और मेहनत भी कम लगेगी।

3. पसंदीदा चीज़

अगर मम्मी को किसी खास चीज़ का शौक है तो उससे जुड़ी कुछ चीज़ देने का आइडिया भी बेस्ट रहेगा। जैसे- अगर डांस का शौक है तो उससे जुड़ी एक्सेसरीज, फोटोग्राफी का शौक है तो कैमरा या ट्राईपॉड, म्यूजिक का शौक है तो रेडियो या कोई अच्छा हेडफोन, खाना बनाने का शौक है तो कुकिंग बुक और पढ़ने का शौक है तो किंडल, आई एम स्योर ये गिफ्ट उन्हें हमेशा याद रहेगा और वो इसे यूज करने की भी पूरी कोशिश करेंगी।

4. फिटनेस वाली कोई चीज़

बढ़ती उम्र के साथ सेहत का ख्याल रखना और भी ज्यादा जरूरी होते जाता है तो उन्हें फिटनेस के लिए प्रेरित करने के लिए योगा मैट, रनिंग शूज, फिटनेस बैंड, कोई कूल सी टीशर्ट या स्पोट्स वेयर्स गिफ्ट करें। इससे उन्हें वर्कआउट करने का मोटिवेशन मिलेगा।

5. आउटफिट

कुछ न समझ आए तो उन्हें आउटफिट भी गिफ्ट कर सकते हैं। जो उन्हें पसंद हो और जिसमें वो कंफर्टेबल फील करती हों। ट्रेडिशनल, वेस्टर्न कुछ भी चुनते वक्त उनकी पसंद का खास ख्याल रखें।

6. सबसे अच्छा ऑप्शन है जूलरी

जूलरी हमेशा सभी को पसंद आती है. आप अपने बजट के आधार पर सोने,  हीरे या आर्टिफिशिएल जूलरी अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में बाजार में रिंग, इयररिंग, नेकपीस या बैंगल्स जैसे कई उपलब्ध हैं.

7. हिमालयन सॉल्ट लैंप


Read Also: Website Pe Traffic Kaise Badhaye Best-15+ tips in Hindi


हिमालय की तलहटी से उत्पन्न हिमालयन पिंक सॉल्ट कई स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है. मां को एक हैप्पी मदर्स डे की शुभकामनाएं देने के साथ आप इस उपहार के साथ उसके स्वस्थ जीवन की कामना कर सकते हैं.

8. एवरग्रीन परफ्यूम

परफ्यूम अपनी प्यारी मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने की एक क्लासिक शैली है. यह आपकी मां को कई दिनों तक रिजूवनैट और फ्रेश महसूस कराएगा..

9. डेकोरेटिव प्लान्टर्स

यह सच है कि पौधे हमें बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं और बेहतर भविष्य के लिए पेड़ लगाना हमारा कर्तव्य है. मदर्स डे पर डेकोरेटिव प्लांटर्स का गिफ्ट देकर ताजा रसीले, हरे पौधों के साथ आपकी मां के जीवन में पॉजिटिविटी और खुशी भर देंगे.

10. रिलेक्सिंग स्पा गिफ्ट देकर करें सरप्राइज 

हमने अक्सर अपनी मां की एड़ी को लागातार काम के कारण फटा देखा है क्या आपको नहीं लगता कि उसे रिलेक्सिंग पेडीक्योर ट्रीटमेंट की आवश्यकता है? हां, यह मां के लिए सर्वश्रेष्ठ मदर्स डे गिफ्ट आइडिया में से एक है. 

मदर्स डे के अवसर पर इन गिफ्ट आइडिया में कोई एक अपनाकर अपनी मां के चेहरे पर एक सुन्दर मुस्कान लाएं. उन्हें उसे हमेशा आपकी देखभाल करने के लिए धन्यवाद दें और स्पेशल महसूस कराएं. 

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This