Meesho App Kya Hai Meesho se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तो, इस लेख में एक और पैसे कमाने वाला ऐप की बात करने वाले हूँ। जिसका नाम Meesho है। तो चलिए जानते हैं कि Meesho ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
इससे पहले GlowRoad ऐप के बारे में बताया था। जो कि एक विश्वासपात्र और पॉपुलर ऐप है। उसी ऐप की तरह Meesho भी एक विश्वासपात्र और पॉपुलर ऐप है।
जरुर पढ़ें:
Meesho ऐप क्या है?
Meesho एक Reselling App है। इस ऐप के द्वारा Reselling Business किया जाता है। Reselling Business के मामले में यह एक पॉपुलर ऐप है और विश्वासपात्र भी।
इस ऐप से कोई भी घर बैठे पैसे कमा सकता है। इससे पैसे कमाने के लिए Reselling Business करना होता है। यानी कि Meesho के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन अपना मुनाफा जोड़कर बेचना होता है।
जितने अधिक लोगों को अपना अधिक मुनाफा (Margin) जोड़कर प्रोडक्ट बेचेंगे। उतने अधिक पैसे कमाऐंगे। जैसे यदि Meesho का कोई प्रोडक्ट 200 रुपये में मिल रहा है। तब आप उस प्रोडक्ट को 249 रुपये में बेच कर 49 रुपये प्रत्येक बिक्री (Sell) के पैसे कमा सकते हैं।
यह कैसे काम करता है चलिए विस्तार से जानते हैं।
Meesho App Kya Hai Meesho se Paise Kaise Kamaye
Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए?
आपने फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कुछ लोग सिर्फ प्रोडक्ट्स का फोटो शेयर करते हैं। वे लोग आमतौर पर ऑनलाइन Reselling Business कर रहे होते हैं।
Meesho जैसी कंपनी इन Resellers का काम आसान कर देता है। Meesho ऐप से Reselling Business कैसे किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है। चलिए विस्तार से Step By Step जानते हैं।
Step-1:- Meesho से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Meesho ऐप को Install करना होता है। Meesho ऐप को नीचे क्लिक कर के प्ले स्टोर से Install कर सकते हैं।
Download
Step-2:- Meesho ऐप Install करने के बाद मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना होता है। Meesho ऐप में Sign Up करना बहुत आसान है। सिर्फ मोबाइल नंबर डाल देना है। उसके बाद मोबाइल गए OTP को डाल देना होता है।
Step-3:- Meesho ऐप में Sign Up होने के बाद इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ (ADD) देना होता है।
Step-4:- उसके बाद Meesho से किसी अच्छे प्रोडक्ट को ढूंढना होता है। ढूंढने के बाद उसके फोटो को फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।
Step-5:- उसके बाद यदि किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आता है। तब वह आपसे संपर्क कर के या कमेंट कर के प्रोडक्ट खरीदने के लिए कह सकता है। तब आपको प्रोडक्ट का Price में अपना मुनाफा जोड़कर बता देना होता है। उसके बाद उससे कुछ Information मांगना होता है। जैसे उसका नाम, मोबाइल नंबर और डिलीवर करने के लिए Address।
Step-6:- उसके बाद Meesho ऐप से उस प्रोडक्ट को उस Address पर COD (Cash On Delivery) के माध्यम से Order कर देना होता है।
Note:- Order करते वक्त अपना मुनाफा जोड़कर Order करना होता है। नीचे फोटो में देख सकते हैं। इसमें प्रोडक्ट का Price 208 रुपये था। लेकिन मैंने कस्टमर को 249 रुपये बताया था। इसलिए Cash To Collect From Customer के स्थान पर 249 रुपये डाल दिया है। इस तरह इस प्रोडक्ट के Sell पर मैं 41 रुपये मुनाफा (Margin) कमाया है।
Step-7:- Order करने के बाद Meesho कंपनी वाले प्रोडक्ट को डिलीवर कर देते हैं। और कस्टमर से Customer Price ले लेते हैं। उसके बाद Meesho कंपनी वाले प्रोडक्ट का Price खुद रखेंगे। बाकी Margin आपको दे दिया जाता है।
Meesho संबंधित सवाल जवाब (FAQ – Meesho App Details in Hindi)
1. क्या सच में Meesho App से पैसा कमाया जाता है?
जी बिल्कुल, Meesho से सच में पैसे कमाया जाता है।
2. Meesho से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
अगर आप इसका सही इस्तेमाल कर सकें। तो आप महीने के ₹50000 तक कमा सकते हैं।
3. क्या Meesho सुरक्षित है? (Meesho app fake or real)
हां, Meesho App पूरी तरह सुरक्षित एक भारतीय ऐप है।
4. Meesho Wallet कैसे Use करें? (How to Use Meesho Wallet Balance in Hindi)
Meesho Wallet Balance को आप अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कई लोगों का सवाल है की तो फिर Meesho Wallet Balance कैसे Use करें। आपको बता दूं कि Meesho Wallet Balance को आप Product (Upto 7% of Products) खरीदने और Meesho के किसी कांटेस्ट में ज्वाइन होने के लिए कर सकते हैं।
5. Meesho App से पैसे कैसे निकाले? (Meesho Se Paise Kaise Nikale)
Meesho से पैसे निकालने के लिए आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप इस ऐप के माध्यम से जितना भी पैसा कमाएंगे। वो ऑटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके लिए आपको Meesho में सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड करना होगा।
Conclusion
तो कुछ इसी तरह से Meesho ऐप से Reselling Business किया जाता है और इससे पैसे कमाया जाता है। Meesho एक विश्वासपात्र ऐप है। इसलिए यह किसी का पैसा नहीं रखता है। प्रोडक्ट डिलीवर होने के कुछ दिन बाद आपके द्वारा जोड़े गए बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है।
तो कुछ इस तरह से Reselling Business में जितने अधिक प्रोडक्ट बेचेंगे और जितने अधिक Margin जोड़कर बेचेंगे। उतने अधिक पैसे कमाऐंगे। उम्मीद करता हूँ कि यह लेख Meesho ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा।