हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की Instant Indexing क्या है। आप भी Instant Indexing की मदद से अपनी वेबसाइट की Traffic बढ़ा सकते हो और अपनी वेबसाइट को Google पे Rank करवा सकते हो.
आपने Google पे जरुर सर्च किया होगा की १) How to Instant Indexing Your New Post in Google? यातो 2) Best Ways to Get Google to Instant Indexing Your New Post? 3) How You Can Get Google To Crawl Your Website Instantly? ये सभी प्रश्न के जवाब हम इस पोस्टमे देने वाले है.
अगर आप अपनी वेबसाइट को Google first position पे rank करवाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इसमें बताये गए Step को Follow कीजिये
आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को follow करोगे तो आपकी Post भी Google में Instant Index होगी.
Instant Indexing क्या है?
Instant Indexing का मतलब है पोस्ट Public करते ही 2-Minite में Google में दिखना शुरू हो जायेगा.
जब हम कोई भी New Post Public करते है तो उसे Google या किसी भी Search Engines के bots तुरंत Crawl नही करते इस कारण हमारी पोस्ट Ranking में नही आती और हमें Manually जाके पोस्ट को inxed करवाना पड़ता है.
जब हम पोस्ट को manually Index करवाते है तो बहुत सारा समय बर्बाद होता है. तो आज हम इस Problem का Solution Instant Indexing Plugin की मदद से करेंगे.
Instant Indexing Plugin
Instant Indexing Plugin Rank Math SEO द्रारा develop किया हुआ है. इस की मदद से हम अपनी पोस्ट को 2-Minite में Google पे Rank करवा सकते है.
Instant Indexing Plugin Setting
Step:1 Download Google Indexing API Plugin
आप निचे दिये गए Download Button पे क्लीक करके इस Plugin को Download कर लो और जिस तरह से हम दुसरे Plugin Upload करके Install करते है इसी तरह इनस्टॉल करलो
आपको .zip format Plugins Install करने नही आते तो ये पढ़े: How To Install .zip format Plugins.
Step:2 Create Indexing API Project
आपको सबसे पहले Indexing API Project को Create करना पड़ेगा. इसके लिए आप नेचे वाले स्टेप follow करे
(A) Go to the Google API Console and create a new project
- आप Google API Console पे जाये. तो निचे बताया हुआ स्क्रीन दिखाई देगा.
2. इसके बाद आप continue पे Click करोगे तो निचे बताया हुआ screen दिखाई देगा तो समज लेना की आपका Project successfully created हो गया.
3. अब Go to Credentials button पर Click करे या Tab को बंद कर दे.
(B) Now create a Service Account
- अब आप create a Service Account पे Click करके अपना Account Create करलो
2. Service Accounts पर क्लिक करे.
3. अब Create Service Account पे क्लिक करे.
4. Service account name: यहाँ पे अपना Service Name डाले
5. Service Account ID: यहाँ पे आपको कुच भी नही डालना है जब आप Service Name डालोगे तो automatic ले लेगा.
6. Service Account description: यहाँ पे आपको शोर्ट डिस्क्रिप्शन लिखनी है.
7. Create button: अब Create button पे क्लिक करे.
8. Role: इसमें आप Owner को select करे.
9. Continue: अब continue पे क्लिक करे.
10. अब आपका Service Account तैयार है. आपके Service Account Name की जस्ट Right Side में Tree डॉट दिखाई देंगे इसपे क्लिक करो. आपके सामने 4 Option आएगी इसमेसे Create Key पे क्लिक करे. तो एक पॉपअप विंडो खुलेगी
11. JSON: यहासे JSON format को select करे.
12. Create: जैसे ही आप Create button पे क्लिक करेंगे
(C) Add the Service Account as an owner of your Google Search Console Property
अब आपको Google Search Console में Owner verify करना पड़ेगा
आप अपने Google search Console में जाके अपनी property select कर लीजिये.
- Setting: यहाँ पे आप Setting पे क्लिक करे. तो एक New विंडो खुलेगी
2. Ovenership Verification: अब Ovenership Verification पे क्लिक करे.
3. Ovenership Verification में User के नाम के Right Side में आपको Tree Dot दिखाई देंगे इसपे क्लिक करे.
4. Manage property owners: जैसे ही आप tree डॉट पे क्लिक करो गे तो Manage property owners एक आप्शन आपके सामने आयेगा.
5. Add An Owner: यहाँ पे क्लिक करे
6. यह अपना Service Account का Email डालिये
7. बादमे Continue button पे क्लिक करे.
Step:3 Configure the Plugin
(A) Insert your API Key in the plugin settings
अब आप अपना wordpress का Dashbord Open कीजिए.
1. Instant Indexing: Rank Math के Dashbord पे जाये. यहासे Instant Indexing पे click करे. तो निचे दिखाया हुआ स्कीन दिखाई देगा.
2. Paste JSON File Code Here: जो आपने JSON File Download की थी उसका Code यहाँ Paste करे.
3. Select Posts & Pages: यहाँ से सिर्फ Posts and Pages Select करे.
4. Save Changes पे क्लिक करे.
(B) Now it’s time to use Google’s indexing API to get any post or page on your site indexed almost instantly
1. Consol पे क्लिक करे.
2. यहाँ पे अपनी वेबसाइट का URL या तो Posts का URL Paste करे
3. Send To API पे क्लिक करे.
जैसे ही आप Send to API पे क्लिक करोगे तो Success का मेसेज शो होगा. तो समज लेना की आपका Account तैयार हो गया.
अब आप WordPress Dashbord में All Posts में जाके अपनी पोस्ट को Instant Index करवा सकते है.
पहले आप अपनी posts को select कर लीजिये अब Bulk actions पे क्लिक करके Instant Indexing:Updets select करके Apply कीजिये तो आपकी सारी पोस्ट एक साथ Instant Indexing हो जाएगी
Conclusion
आज की पोस्ट में आपने जाना How to Instant Indexing Your New Post in Google। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। How to Instant Indexing In Hindi की जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट How to Instant Indexing Your New Post in Google ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट Best Ways to Get Google to Instant Indexing Your New Post? में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।
हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social Media: FB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.
आपका दिन शुभ हो।