WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023 [ BEST WAY ]

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023 [ BEST WAY ]
Advertisements

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं इंस्टाग्राम पर किसी यूजर को अनब्लॉक कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

अगर आपने किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उसके प्रोफाइल पेज पर जाकर उसे अनब्लॉक कर सकते हैं, प्रोसेस बहुत ही आसान है। लेकिन यदि आपने जिस यूजर को ब्लॉक किया है वह यूजर भी आपको ब्लॉक कर दिया है तो उसे अनब्लॉक करना थोड़ा कठिन हो जाता है। क्योंकि जब आप उसका प्रोफाइल सर्च करेंगे तो आपको उसका प्रोफाइल नहीं दिखाई देगा।

हालांकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है अगर आपने किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है तो उसे अनब्लॉक कैसे करें।

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare

अगर आपने किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और अभी आप उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन उस इंस्टाग्राम यूजर ने भी आपको ब्लॉक कर दिया है तो आपको उसका प्रोफाइल नहीं दिखाई देगा।

यहां सिंपल तरीका बताया गया है Instagram पर Unblock कैसे करें, भले ही आपको भी ब्लॉक किया गया हो।

Instagram Par Unblock Kaise Kare – इंस्टाग्राम पर किसी यूजर को अनब्लॉक कैसे करें

मैथड 1: Blocked Profiles लिस्ट से Instagram Par Unblock Kaise Kare

आप इंस्टाग्राम सर्च फीचर का उपयोग करके किसी भी इंस्टाग्राम यूजर को सर्च कर सकते हैं और उसे अनब्लॉक कर सकते हैं लेकिन यदि आपने बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर को ब्लॉक कर के रखा है और अभी आपको याद नहीं आपने किस किस को ब्लॉक किया है तो आप इंस्टाग्राम के Block Account फीचर का उपयोग करके यूजर को अनब्लॉक कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाए।

🔔क्या आप Instagram से पैसे कमाने चाहते है तो इसे जरुर पढ़े: 🔴 Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 – टॉप 7 तरीके

Instagram-Par-Block-Account-Ko-Unblock-Kaise-Kare-2023-6
Instagram-Par-Block-Account-Ko-Unblock-Kaise-Kare-2023-6

🔔 ये भी पढ़े: 👉 Best Instagram bio for boys In Hindi bio Shayari 2023

फिर मेनू पर क्लिक करें।

Instagram-Par-Block-Account-Ko-Unblock-Kaise-Kare-2023-6
Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare

इसके बाद Settings and privacy पर क्लिक करें।

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare
Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare

अब पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Blocked ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023 [ BEST WAY ] 1

यहां आपको ब्लॉक की गई सभी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की लिस्ट दिखाई देगी। अब आप जिस इंस्टाग्राम यूजर को अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके बगल में दिखाई देने वाले Unblock बटन पर क्लिक करें। वह इंस्टाग्राम यूजर अनब्लॉक हो जाएगा।

अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमे आपको फिर से Unblock पर क्लिक करना है।

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023
Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023

मैथड 2: Search फीचर से इंस्टाग्राम पर किसी यूजर को अनब्लॉक कैसे करें

अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। इसके बाद सर्च आईकॉन पर क्लिक करके उस इंस्टाग्राम यूजर का प्रोफाइल सर्च करें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं। नीचे डिटेल में स्टेप बताया गया है सर्च फीचर का उपयोग करके इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कैसे करें।

  • सर्च पर क्लिक करें और उस प्रोफाइल का नाम लिखें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं।
  • इसके बाद सर्च रिजल्ट में दिखाई देने वाले इस प्रोफाइल पर क्लिक करें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते है। इससे उस इंस्टा यूजर का प्रोफाइल खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको एक Unblock बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023
Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023
Instagram-Par-Block-Account-Ko-Unblock-Kaise-Kare-2023-6
Instagram-Par-Block-Account-Ko-Unblock-Kaise-Kare-2023-6

इस तरह ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पर किसी भी ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक कर सकते हैं।

क्या होता है जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करते हैं

जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर देते हैं तो वह आपके प्रोफाइल को फिर से देख सकता है। वह आपके सभी स्टोरी और पोस्ट को भी देख पाएगा। वह आपको फिर से फॉलो कर पाएगा और आपको मैसेज भी भेज सकेगा।

आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया इंस्टाग्राम पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Instagram Par Unblock Kaise Kare…, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।

Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare 2023 – FAQs

Instagram पर किसी ने block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करे?

ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसमें आप सीधे ही उस व्यक्ति की आईडी से खुद को अनब्लॉक कर सके । यदि आप खुद को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप ग्रुप बनाकर ही कर सकते हैं

इंस्टाग्राम पर एक्शन ब्लॉक कैसे हटाये?

Step 1 :- Instagram Open करे सबसे पहले आपको अपने Instagram app Open कर लेना है
Step 2 :- Profile में जाके 3 Line पर Click करे
Step 3 :- Settings Option में जाए
Step 4 :- Help पर Click करे
Step 5 :- यहां पर Problem लिखकर Send कर दे

अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आपको कैसे पता चलेगा?

जिस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने पर सिर्फ़ एक चेकमार्क (मैसेज भेजा गया) दिखेगा और दूसरा चेकमार्क (मैसेज पहुँच गया) कभी नहीं दिखेगा. आप उन्हें कॉल नहीं कर पाएँगे.

जब आप इंस्टाग्राम पर ब्लॉक हो जाते हैं तो क्या होता है?

जब आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया जाता है, तो आप उस व्यक्ति के साथ बातचीत नहीं कर पाते जिसने आपको ब्लॉक किया है । आप खोज में उनकी प्रोफ़ाइल नहीं देखेंगे, और आप अपने फ़ीड में उनकी पोस्ट या कहानियां नहीं देखेंगे। आप अभी भी खाते को टैग कर पाएंगे, लेकिन यह उनकी गतिविधि फ़ीड में दिखाई नहीं देगा।

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कितने समय तक चलता है?

अस्थायी ब्लॉक इंस्टाग्राम द्वारा लागू किया जाने वाला सबसे आम एक्शन ब्लॉक है। यह आमतौर पर 24 घंटे तक रहता है। आप इसे Instagram की सेवा की कुछ शर्तों को तोड़ने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।

Share This