Google Amp : क्या आपको पता था कि 70% से से भी ज्यादा mobile पर internet को browse करने वाले लोग ऐसी websites को open ही नहीं करते जोकि load होने में 3 seconds से अधिक का समय लगाती है. इसका अर्थ ये हुआ कि यदि आप अपनी website के mobile पर load होने वाले pages की speed पर गौर ही नहीं कर रहे तो आप अपनी website की traffic का एक बहुत बड़ा भाग जोकि आप deserve करते हैं वो खो रहें हैं.
Google AMP को Setup करने के लिए Complete Guide
जब आपको पता है कि आजकल Google Searches ज्यादातर mobile पर होतीं हैं तो यह आपके लिए ज़रूरी हो जाता है कि आप अपनी website को कुछ ऐसा बनाएँ कि वह mobile पर बहुत तेज़ी से load हो जाए. इस मामले में आपकी मदद एक नयी technology कर सकती है, Google Accelerated Mobile Pages (Google AMP) जिसके बारे में आज हम इस article में जानने वाले हैं.
Google AMP basically करता क्या है कि आपकी website के light mobile page versions को अपने servers पर संभाल के रख लेता है और जब भी कोई बंदा जोकि mobile से site को Google Search के ज़रिये खोलता है तो उसको वो दिखाता है. इससे आपकी site चढ़ seconds में ही load हो जाती है.
इस post में basically हम ये जन्नेंगे कि आप अपनी WordPress site में AMP pages को कैसे setup कर सकते हैं.
Google AMP क्या है?
Google AMP Google के द्वारा एक ऐसा initiative है जिससे कि mobile websites को load होने में काफी fast बनाया जा सकता है. यदि आप Facebook instant articles के बारे में जानते हैं तो यह भी मिलता जुलता ही एक concept है.
ये भी जरुर पढे : https://gujaratihelpguru.in//gujarat-secondary-and-higher-secondary-education-board/
यह आपकी पूरी mobile site को load करने की जगह उसका एक minimalist version display करता है जैसा की नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है.
जो sites Google AMP को use करती है, Google उन्हें Search results में एक special मार्क के साथ भी नवाज़ता है. इसके आपको Google Search के featured carousel में आने का chance भी मिल सकता है.
हालाकि Google AMP का कुछ ख़ास search engine rankings में effect नहीं है. लेकिन मेरी एक website पर मैंने जब Google AMP को try किया तो मेरी site का traffic 25% से भी ज्यादा बढ़ गया जैसा की नीचे screenshot में दिखाया गया है.
WordPress में Google AMP को कैसे setup करें?
बहुत सी websites पर आपको अलग-अलग लोग AMP setup करने के अलग-अलग तरीके बताएँगे. मैं आपको आज जो तरीका बताने वाला हूँ वो सबसे simple है और मुझे इसे setup करने में personally 10 minute से ज्यादा का समय नहीं लगा था.
आपको बस 2 plugins install करने है और थोड़ी सी configurations करनी हैं.
सबसे पहले official AMP plugin को install और activate कीजिये. (AMP Plugin)
इस plugin से आपकी WordPres site में AMP functionalities आएँगी. ये एक तरह से AMP के लिए base है.
उसके बाद आपको एक और plugin install और activate करना है जिसका नाम है: Accelerated Mobile Pages
इस plugin से हम AMP के base of customize कर सकते हैं. यानि कि ये एक configuration plugin है.
बस अब आप अपनी personal customization के हिसाब से अपने AMP pages को customize कर सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए मैं आपको अपनी site पर AMP settings के screenshots provide कर देता हूँ. बाकि आप पूर्ण रूप से इन settings को अपने हिसाब से कर लीजिये.
सबसे पहले जब आप इन दोनों plugins को install कर लेंगे तो आपके WordPress Dashboard के left pane में AMP का option आएगा. उसपर click कीजिये. यहीं पर आपको सारी configurations करनी हैं.
मैंने जो भी configurations की हैं, screenshots मैंने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिए हैं. आपको बस इन configurations को अपनी site के हिसाब से करना है.
- AMP > General
- AMP > SEO
- AMP > Single
- AMP > Social
Configurations को करने के साथ-साथ Save Changes के button पर click करना मत भूलिए. इसके अतिरिक्त आप अपने AMP pages में ads भी लगा सकते हैं.
अपने AMP pages को check करने के लिए अपनी site के किसी भी page के URL के बाद बस amp लगा दें. जैसे कि:
Gujaratihelpguru.In/amp/
नोट: कई बार AMP pages में errors होते हैं जिस कारण से Google में आपके AMP pages index नहीं होते. तो उन errors को आप इस tool को use करके पता कर सकते हैं. फिर errors को करना आपका स्वयं का काम है. इसमें AMP का configuration plugin भी आपकी थोड़ी-बहुत मदद कर सकता है.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.