{2021} Domain Authority Kaise Badhaye | Blog ko Google Ke First Page Me Kaise Rank Kare?

Domain Authority Kaise Badhaye Blog ko Google Ke First Page Me Kaise Rank Kare
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Domain Authority Kaise Badhaye Ke Bareme Puri Jankari देंगे. इसके साथ आप जानेगे की Domain Authority बढ़ाके अपने Blog ko Google Ke First Page Me Kaise Rank Kare? How To Rank Blog in Google First Page?

Domain Authority Kaise Badhaye

क्या आपके blog के domain (DA) की authority डाउन है, यहां पर हम यही जानेंगे कि domain authority Kaise Badhaye

google के first page पर rank कर रहे article का वजह सिर्फ keywords, high quality backlinks ही नहीं होते बल्कि उस article के rank करने के कई सारे factors होते हैं।

आर्टिकल को फर्स्ट पेज पर Rank करने का सबसे बड़ा वजह होता है domain authority high होना।

कई बार आप अपने ब्राउज़र में किसी keyword को search करते हैं और google के first page पर सबसे ऊपर बड़ी-बड़ी website का article दिखता है।

जब आप उसे ओपन करते हैं तो उसके अंदर बहुत सारी चीजें नहीं होती है साधारण सा कोंटेंट होता है। और फिर भी google उस article को first page पर ला देता है क्योंकि उन website का domain authority high होती है।

domain Authority आपकी site reputation को दर्शाता है और ये moz द्वारा डिवेलप किया गया एक metric है। अगर आप की site का domain authority high है तो आपकी site SERPs मे अच्छा rank करेगी।

हमारे website या blog का डोमेन अथॉरिटी 1 से 100 के स्केल पर मापी जाती है।

ये भी पढ़े:- Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर

अगर आपकी site की domain authority 40 या इसके ऊपर है तो आपके site के रैंकिंग और ट्रैफिक अच्छा कंडीशन में रहेगा। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आपके site की domain authority high हो।

domain Authority Kaise Badhaye.

आपके site की domain authority down है और आप सोच रहे हैं कि कोई ट्रिक लगाकर रातों-रात domain की authority बढ़ा दें तो ये संभव नहीं है।

domain Authority बढ़ाने के लिए हमें लगातार मेहनत करना होता है इसके बाद धीरे-धीरे domain Authority increase होता है।

असंभव कुछ भी नहीं होता आप आज से ही मेहनत करना शुरू करेंगे तो आने वाले समय में बड़े-बड़े वेबसाइटों को पीछे छोड़ सकते हैं।

domain Authority Kaise Badhaye

यहां पर कुछ स्टेप्स बताए जा रहे हैं जो आपके domain Authority को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

backlinks

domain Authority Kaise Badhaye: इसके लिए आपको high quality backlinks बनाना होगा।

आप जिस भी site पर backlinks बनाएं पहले उस site का DA PA यानी domain authority और page authority जरूर चेक करें। आपके site पे content की quality बेहतर होना चाहिये ताकि दूसरे blogger आपके कंटेंट को अपने site के साथ लिंक करें।

लेकिन जब कोई अन्य ब्लॉगर आपके द्वारा पब्लिश किया गया कंटेंट को बिना no follow tag के साथ अपने site में link करेगा तो ऐसे में आपको do follow backlink मिल जाएगा।

content

और आपकी site या blog की domain Authority बढ़ाने में do follow backlink बड़ी भूमिका निभाती है। तो हमेशा ध्यान रखें कि आपका article मे unique, detailed और well thought content हो।

ये भी पढ़े:- Blog पर Traffic कैसे लाये | 15 Working Methods

तो ऐसे में आपका content यूजर के लिए उपयोगी होगा और वो आपके content को अपने साइड से बिना no follow tag के साथ लिंक करेंगे। साथ ही article की लंबाई पर भी ध्यान देना होता है अपना article कम से कम 1000 words में लिखें। आप ज्यादा से ज्यादा 2000 या फिर इससे भी ज्यादा words के article लिख सकते हैं।

on page seo पे भी ध्यान दें

आपके site की domain authority बढ़ाने के लिए on page seo भी अहम भूमिका निभाती है। article लिखते समय आपके द्वारा research करके इकट्ठा किए गए keywords को उस article में प्लेसमेंट करना ही on page seo होता है।

Targeted keyword

article लिखने के पहले keywords का चुनाव सही से करिए, बेहतर ranking के लिए long tail keywords पर ज्यादा ध्यान दीजिए।

अगर short keywords “icc cup” है तो इसका long-tail keywords होगा “icc cup in India”पोस्ट के पहला पैराग्राफ में focus keywords जरूर मेंशन करिए, साथ ही title और parmalink मे भी focus keywords को मेंशन करिए।

फोकस कीवर्ड को टाइटल में मेंशन तो करना है लेकिन कोशिश यही करिए की टाइटल के शुरुआत में ही आपके फोकस कीवर्ड आ जावे।

permalink structure

seo friendly parmalink structure के लिए parmalink को छोटा से छोटा बनाने की कोशिश करें साथ ही आपके परमा लिंक में फोकस कीवर्ड मेंशन होना चाहिए।

Keyword density

आप अपने पूरे article में Keyword density का परसेंटेज 0.5 से 1.5% तक ही रखिए।कहने का मतलब है कि keywords को अपने article में बहुत ज्यादा बार प्रयोग मत करिए नहीं तो फिर ये keywords stuffing में जाता है और इसका रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Heading tags

Domain Authority Kaise Badhaye
Domain Authority Kaise Badhaye

अगर आपने बड़ा आर्टिकल लिखा है तो अपने points के लिए heading tag का इस्तेमाल करिए। ये Readers के लिए आपके कंटेंट को readable बनाता है।

Image optimization

Domain Authority Kaise Badhaye
Domain Authority Kaise Badhaye

article में डाले गए इमेज को resize एवं compress जरूर करें साथ ही alt tag भी डालें। alt tag में फोकस कीवर्ड को डाल सकते हैं।

🔸येभी पढ़े: Photo Ki Size Compress Kaise Kare – Best Image कैसे बनाये

Meta description

Attractive meta description लिखने की कोशिश करिए क्योंकि ये आपके कांटेन्ट का सीटीआर बढ़ाने का काम करता है, और इसमें अपना फोकस कीवर्ड को जरूर मेंशन करिए।

अपनी पोस्ट में Internal Linking करें

domain Authority बढ़ाने के लिए internal linking जरूरी होता है, और ये bounce rate को भी कम करता है, साथ ही search engine boost को आपके कंटेंट को अच्छा तरीके से crol करने में भी सहायता देता है।

इसके अलावा आपके visitors के लिए भी informative होता है, लेकिन ध्यान रहे इंटरनल लिंकिंग dofallow होनी चाहिए और आपके आर्टिकल से रिलेटेड होना चाहिए तो ज्यादा अच्छा है।

अपनी साइट के लिए High Quality Backlinks बनायें

High Quality Backlinks बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन ये आसान भी नहीं है, इसके लिए आप YouTube पर सर्च करिए यहां पर आपको बहुत सारे वीडियोस मिल जाएंगे। उन वीडियोस को देखकर आप सही technique द्वारा Quality Backlinks आसानी से बना सकते हैं।

कई बार हम backlink बनाने के लिए गलत site के चक्कर में पड़ जाते हैं, और ये साइट हमें मिनटो में बहुत सारे बैकलिंक बनाने का दावा तो करती है लेकिन कई बार गलत बैंकलिंक के वजह से हमारे साइट का ranking बढ़ने के बजाय कम हो जाता है।

अगर आप गलत site से backlink बनाएंगे जिसका DA PA कम हो और S score हाई हो तो ऐसे में आपके site की रैंकिंग बढ़ने के बजाय डाउन होगी।

क्वालिटी बैकलिंक्स ए आपके डोमेन अथॉरिटी बहुत तेजी से इंक्रेस होता जाता है इसलिए backlink हमेशा high quality और reputed site से ही बनाया करें।

High Quality Backlinks कैसे बनाएं?

  • आप ब्लॉग में ultimate content publish करें।
  • Social networking sites पे अपने कंटेंट को share करें।
  • Guest post के लिए कोई पॉपुलर ब्लॉग ढूंढें और गेस्ट पोस्ट करें।
  • natural तरीके से link build करें अपनी site के लिए।
  • अपनी साइट को High authority site पे सबमिट करिए।
  • आप दूसरे पॉपुलर ब्लॉग पे कमेंट करिए।
  • अपने इमेज को किसी भी Photo sharing site पर सबमिट करिए।
  • document sharing site पर भी अपने आर्टिकल और इबुक को सबमिट करिए।
  • अपने site से Bad Link कैसे रिमूव करेंआप अपने site के link profile पे हमेशा नजर रखा करिए अगर आपके site पर Bad backlink या toxic links की अधिक संख्या होगी तो ये आपके domain Authority, traffic और ranking को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगी।

तो इसके लिए आपको Link profile को healthy एवं clean रखना जरूरी होता है।Bad backlink को हटाने के लिए आप SEMrush, Ahrefs या LinkPatrol tool का प्रयोग कर सकते हैं।

अगर आप बेड बैक लिंक पर ध्यान नहीं देंगे तो ऐसे में आपकी position SERPs डाउन होती जाएगी और domain authority भी डाउन होगी।

अगर आप ये चाहते हैं कि आपकी link profile हमेशा क्लीन और हेल्दी रहे तो इसके लिए आपको समय-समय पर चेक करके Bad backlink को रिमूव करते रहना होगा।

अपने site को mobile-friendly बनाएं

आज के टाइम में करीब 60 परसेंट यूजर मोबाइल फोन से सर्च करते हैं, इसलिए आपकी साइट का mobile friendly होना बहुत जरूरी है।

अगर आपकी site mobile friendly नहीं होगा तो साइट की SERPs का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहेगा। साथ ही आपके साइट दूसरे लोगों के मोबाइल में अच्छा से दिखनी चाहिए तभी विजिटर आपके साइट पर ज्यादा देर तक रुकेंगे।

गूगल द्वारा डिवेलप किया गया टूल Mobile-Friendly Test tool का उपयोग करके आप ये चेक कर पाएंगे कि आपका साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं।

Domain Authority Kaise Badhaye – अपनी साइट की Loading Speed को कैसे ठीक करें

Domain Authority Kaise Badhaye
Domain Authority Kaise Badhaye

अगर आपकी साइड की loading speed ज्यादा है यानी कि आपकी साइट ओपन होने में ज्यादा समय लेती है तो इससे आपकी साइड का bounce rate बढ़ेगा।क्योंकि कोई भी आपके साइड को ओपन होने के लिए 2 से 3 सेकंड तक वेट करेगा इसके बाद फिर वापस हो लेगा और दूसरे सर्चरिजल्ट पर क्लिक करेगा।

PageSpeed Insights, Pingdom और GTmetrix ये कुछ टूल है चेक करने के लिए की आपके site की loading speed कितनी है।

Website की Loading Speed ठीक करने का Quick Tipsimage size को optimize करके छोटा से छोटा रखेंज्यादा plugin का इस्तेमाल ना करें उतना ही रखें जितने की जरूरत हो।

Unwanted media यानी image और video जरूरत भर ही रखें। PHP 7.2 में upgrade करीये और CSS and JS Files को Minify करीये।

Cache की सफाई के लिए एक अच्छा Cache plugin का इस्तेमाल करें।Redirects को Minimize करके रखें।

Web hosting का चुनाव सही तरीके से करें सस्ता के पीछे ना भागे। Database को optimize करते रहें।

Domain Authority Kaise Badhaye – Clean और User Friendly Site Structure

खास करके user experience पर ध्यान देना होता है इसके लिए आपके site के stracture को clean रखना होगा और user-friendly बनाए रखना होगा जिससे आपके विजिटर आसानी से navigate कर सके। आप अपने साइट को ज्यादा रंगीन ना बनाएं ऐसे में आपके विजिटर के ध्यान distract कर सकता है।

Page में Links की संख्या कितना रखें?

content मे बहुत ज्यादा linking करना है user experience के लिए भी अच्छा नहीं होता और google भी लिमिट में ही linking करने की सलाह देता है।

social sites sharing करें

कंटेंट पब्लिश करने के बाद सोशल साइट शेयरिंग करने से आपकी ब्लॉक की ट्रैफिक आसानी से generate होता है। इसके लिए आप अपने साइट पे social sharing का बटन भी लगा सकते हैं, और आपका content ऐसा होना चाहिए जिससे विजिटर आपके आर्टिकल में कमेंट करने के लिए बाध्य हो जाए।

अन्य ब्लॉग पर Guest Post Submit करें।

guest post आपके backlink को बढ़ाता है और traffic को भी increase करता है और जब backlink बढ़ेगा तो आपके blog का domain Authority अपने आप ऊपर की तरफ भागेगा।

ध्यान रहे guest भी आप उसी blog पर करिए जिसकी niche आपके blog के niche से रिलेटेड हो।

old domain – Domain को पुराना होने दें

यदि आपके domain का उम्र 3 से 4 साल पुराना है और आप वहां पर कंटिन्यू आर्टिकल पब्लिश कर रहे हैं तो आपके domain authority और page authority 30 से 40 तक होने की संभावना होता है।

लेकिन अगर आपका domain 2 से 3 महीना ही पुराना है तो फिर आपको domain authority के बारे में ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

आप बस article publish करते रहिए आपके domain authority अपने आप increase होती चली जाएगी।

Regularly Content Publish करें।

यदि आप अपने site की visitors और domain authority दोनों को improve करना चाहते हैं तो आप रेगुलर कांटेक्ट पब्लिश करते रहिए।

रेगुलर के मतलब हुआ या तो रोज एक article डालीये या फिर हर दूसरे दिन या फिर हर तीसरे दिन एक नियम बना लीजिए।

Domain Authority Kaise Badhaye – धैर्य बनाए रखें

domain Authority को हाई लेवल पर ले जाने के लिए आपको धैर्य रखना जरूरी होता है ये काम रातोरात नहीं होता है। आप अपने containt पर ध्यान दें और लगातार काम करते रहें आपकी domain की authority increase होती चली जाएगी।

हाई लेवल domain authority वाले साइट सर्च में टॉप में आते हैं और ट्रैफिक भी ढेर सारे पाते हैं, लेकिन domain authority को बढ़ाना थोड़ा मुश्किल जरूर है नामुमकिन नहीं।

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Domain Authority Kaise Badhaye के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि की Domain Authority बढ़ाके अपने Blog ko Google Ke First Page Me Kaise Rank Kare? How To Rank Blog in Google First Page?

हमे उम्मीद है कि यह Post “Domain Authority Kaise Badhaye” आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर ये आर्टिकल Domain authority Kaise Badhaye आपके लिए उपयोगी है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें, और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This