WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger?

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish करने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Blogger Blog के लिए New Post कैसे लिखते है? और Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish की जाती है?

हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।

How to Create a New Post in Blogger? Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020

Blogger Blog पर New Post Publish करना आसान है. क्योंकि इसका Post Editorका इंटरफेस काफि User Friendly है. जिसे इस्तेमाल करना नये ब्लॉगरों के लिये भी आसान कार्य होता है.

अगर फिर भी आपको Blogger Post Editor के बारे में कोई भी शंका है तो आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे Blogger Post Edidor Tutorial को पढ सकते है.

Blogger Blog पर New Post Create करने का Step by Step तरीका

Step: 1 Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

Step: 2 Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  • अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  • अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 1
Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish

Step: 3 Blog Select करने के बाद आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप सामने बने बटन New post पर क्लिक करें.

Step: 4 ऐसा करने के बाद आपके सामने Post Edidor Open होगा. आप इसमें अपना Post Content टाईप करें.

Step: 5 पोस्ट पूरी लिखने के बाद दाएं तरफ बने बटन Publish पर क्लिक करके पोस्ट प्रकाशित करदें.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 2
Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish

Publish करते ही आपकी पोस्ट ब्लॉग पर पाठको के लिए उपलब्ध हो जाएगी. अब आपके पाठक इस पोस्ट को पढ सकते है. आप चाहे तो पोस्ट प्रकाशित करने से पहले Post Preview देख सकते है और उसे Draft के रूप में सेव भी कर सकते है.

Blogger Post Preview देखने का तरीका

Step: 1 सबसे पहले Post Preview देखने के लिए Publish बटन के पास उपलब्ध Previewबटन पर क्लिक करें.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 3
Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish

Step: 2 ऐसा करते ही New Tab में पोस्ट खुल जायेगी. जिसे आप पढिए और अपनी गलतिया ढूँढने की कोशिश कीजिए. यदि आपको गलती नजर आए तो उसे नोट कर लें. और Edidor में आकर सभी गलतीयों को ठीक करके पोस्ट प्रकाशित करें.

Post Draft Save करने का तरिका

Step: 1 सबसे पहले आप जो पोस्ट सेव करना चाहते है. उसे Post Edidor में लिख लें.

Step: 2 पोस्ट लिखने के बाद पोस्ट प्रकाशित नही करे और दाएं तरफ बने बटन Save पर क्लिक करके. Post Draft Save कर लें. अब आपकी पोस्ट Blogger पर सेव हो गई है. जिसे आप कभी भी Edit, Delete, Publish कर सकते है.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 4
Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish

Blog Post Settings in Hindi की पूरी जानकारी

Blogger नई पोस्ट के लिए कई और सेटिंग उपलब्ध करवाता है. जिनके द्वारा हम ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा आकर्षक और SEO Friendly बना सकते है. तथा Custom Post Name, Comment Allow और Disallow आदि सेटिंग कर सकते है. सभी पोस्ट सेटिंग के बारे में हम नीचे बता रहे है.

  1. Labels
  2. Schedule
  3. Permalink
  4. Location
  5. Option

1. Using Labels in New Post in Hindi

Blogger Posts को विषयवार संभालने के लिए Labels का उपयोग करता है. इन्हे हम Category भी कह सकते है. इसलिए Labels का उपयोग पोस्ट को विषयवार बांटने के लिए किया जाता है. ताकि पाठकों को कंटेट ढूँढने में आसानी रहे. Labels के उपयोग से Blog Posts आसानी से उपलब्ध हो जाती है और जिस विषय पर पाठक को पोस्ट चाहिए उसे Label द्वारा सर्च करने पर जल्दी मिल जाती है.

Post Editor के दाएं तरफ Post Settings में Labels Box उपलब्ध होता है. जिस पर क्लिक करके ब्लॉग के लिए Labels बनाये जा सकते है.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 5

2. Schedule Blogger Post in Hindi

हम Blogger द्वारा अपनी पोस्ट को Schedule भी कर सकते है. और जब चाहे तब अपनी पोस्ट को प्रकाशित कर सकते है. यह फीचर काफि उपयोगी और उत्पादकता बढाने वाला है. Blog Post को Schedule करने के लिए हम कैलेडंर के द्वारा समय और दिनांक सेलेक्ट कर सकते है. और पोस्ट को आने वाले समय के लिए Schedule कर सकते है.

Post Edidor के दांए तरफ Labels के नीचे Scheduleउपलब्ध होता है.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 6

3. Using Permalink for Post in Hindi

By Default हमारी पोस्ट का नाम Blogger अपने अनुसर रखता है. जो Blogger की पसंद होती है ना कि पोस्ट लिखने वाले यानि लेखक की. लेकिन हम चाहे तो अपनी पसंद के अनुसार Blog Post Name रख सकते है. Blog Post Name अपने अनुसार रखने के लिए Permalink Option का उपयोग किया जाता है. जो Post Edidor में दाएं तरफ Schedule के नीचे होता है.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish Kare 2020 How to Create a New Post in Blogger? 7

4. Adding Location in Blogger Post in Hindi

आप चाहे तो अपनी लोकेशन भी पोस्ट के साथ शेयर कर सकते है. क्योंकि Blogger Post Edidor में Location Set करने का फीचर मिलता है. जो Post Editor में दाएं तरफ Permalink के नीचे मौजूद होता है.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish

5. Post Options in Hindi

Post Options में कई सुविधा उपलब्ध होती है. जिनमे से एक है – Post Comments. आप चाहे तो अपनी पोस्ट से पाठकों की राय, समस्या, सुझाव भी मांग सकते है और आप चाहे तो Post Comment बंद भी कर सकते है. इसके अलावा कुछ और फीचर यहाँ उपलब्ध होते है जिनके द्वारा हम Post Option में जाकर बंद और चालु कर सकते है.

यह फीचर Post Editor में दांए तरफ Location के नीचे उपलब्ध होता है.

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish करने के बारे में पूरी जानकारी। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish करने के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। आपने जाना कि Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish कैस करते है ? इसके अलावा आपने Blog Post Settings के बारे में भी जाना है आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट Blogger Blog Pe New Post Kaise Publish में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी  Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। 

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social Media : FB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This