WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2021} Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare (How To Add Gadgets In Blog ?)

Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare Puri Jankari देंगे. आप जानेंग़े कि Blogger Blog में Gadgets Add कैसे करते है? और Blog Me Gadgets/Widgets Add करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए. How To Add Gadgets in Blogger ?

ये Blogger Post for Beginners To Advance in Hindi Series का 26 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi

Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare 2021

Blogger Blog को सबसे अलग बनाने में Blogger Gadgets/Widgets का महत्व बहुत अधिक होता है. क्योंकि बिना किसी कोडिंग के Blog में कई तरह के फिचर Add किये जा सकते हैं. और Readers के लिए ब्लॉग को ज्यादा उपयोगी बनाया जा सकता हैं.

Gadgets क्या होता है – What is a Gadgets in Hindi?

Blogger Gadgets को Widgets भी कहा जाता हैं. Blogger Gadget किसी कार्य विशेष के लिये बनाया गया Small Code होता हैं. जिसके द्वारा Blog पर कई विशेष कार्यों को बिना कोडिंग के पूरा किया जाता है.

क्योंकि Coding वाला काम Gadgets अपने आप कर देता हैं. Users को तो बस किसी कार्य विशेष के लिए उपलब्ध Gadgets को उपयुक्त जगह पर Add करना होता हैं. Gadgets Add होते ही वह अपना काम तुंरत शुरु कर देता हैं.Blogger Gadgets को खुद Google द्वारा बनाया जाता हैं. और Users को Blog Development करने में आसानी रहे. इसलिए Third Party Gadgets भी उपलब्ध करवाये जाते हैं.

Gadgets मुफ्त उपलब्ध होते हैं. लेकिन, कुछ खास Gadgets के Premium Versions भी होते है. जिनका उपयोग करने के लिए तय फीस चुकानी पडती हैं.

Blog पर Gadgets Add करने के फायदें

Blog पर Gadgets Add करना फायदे का सौदा ही रहता हैं. क्योंकि एक छोटा-सा कोड आपके लिए वो कार्य कर देता है. जिसे करने में काफि समय और पैसा खर्च कर सकते हैं. इसलिए Blogger Gadgets के विभिन्न फायदें होते हैं. जो निम्न हो सकते हैं.

  • Gadgets आपका पैसा और समय दोनों को बचाते हैं. इसलिए आप अधिक उत्पादकता से पाठकों कोक नवीन व उपयोगी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.
  • आप Blog Layout को आसानी से Change कर सकते हैं.
  • कोई भी Custom Code (HTML, JavaScript) Add करना चाहते है तो उसे भी बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं.
  • अपने Blog पर Advertisers Code तथा Affiliate Links को आसानी से Add कर सकते हैं.

Blogger Blog में Gadgets Add करने का तरीका

—Step: #1—

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

—Step: #2—

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.

Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare
Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare

—Step: #3—

Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare
Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Layout Menu पर क्लिक कीजिए.

—Step: #4—

अब आपके सामने Blogger Layout Menu Open होगी. यहाँ से आप थोडी सी नीचे जाकर ब्लॉग के जिस भाग पर Gadgets Add करना चाहते है वहाँ पर जाकर Add a gadget पर क्लिक कीजिए.

—Step: #5—

अब आपके सामने Blogger द्वारा उपलब्ध सभी Gadgets की सूची New Browser Window में खुलेगी. जिनमे से आप जो Gadgets Add करना चाहते है उस गैजेट के +बटन पर क्लिक कीजिए. हम यहाँ HTML/Java Script Gadget Add कर रहे है.

How To Add Gadgets In Blog
Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare

—Step: #6—

अब आपके सामने Gadget Configure करने के लिए कहा जायेगा. जिसमे आप मांगी गई जानकारी टाईप कीजिए और जो जानकारी आपको नही चाहिए उसे डिलिट करके नीचे बने बटन Save पर क्लिक कर दें. नीचे HTML/Java Script Gadget Configure Settings है. क्योंकि हमने ऊपर HTML/Java Script Gadget Add किया था. यह सेंटिंग गैजेट के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं.

Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare
Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare

—Step: #7—

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Gadget Add कर दिया है. इसे देखने के लिए आप अपने ब्लॉग को View कीजिए. हमने ऊपर HTML/Java Script Gadget Add किया था. जो कुछ इस प्रकार दिखाई देता हैं.

{2021} Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare (How To Add Gadgets In Blog ?) 1
Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Gadgets Add कैसे करते है और Blogger के Gadgets का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? हमे उम्मीद है कि यह Post “Blogger Blog Me Gadgets Kaise Add Kare” आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This