हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog Ko Search Engine Me Add Karane Ki Puri Jankari देंगे. आप जानेंग़े कि Blogger Blog Ko Search Engine Me Add कैसे करते है? और Blog Ko Search Engine Me Add करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए. How To Add Blogger Blog in Search Engine?
ये Blogger Tutorial for Beginners To Advance in Hindi Series का 24 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi
Blogger Blog Ko Search Engine Me Add Karane Ki Puri Jankari
ऐसा ही कुछ काम Search Engines भी करते है. बस हमें पहले सर्च इंजन को हमारे New Blog के बारे में बताना पडता हैं. मतलब Blog को Search Engines में List करना पडता हैं. इसके बाद ब्लॉग से संबंधित Query Search होने पर हमारे New Blog को SERPs में दिखाया जाता है.
इस Tutorial में हम आपको Blogger Blog को सर्च इंजन में List करने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंग़े कि Blog Search Engines List में कैसे Add किये जाते हैं? और Search Engines Listing क्या होती है – What is Search Engines Listing in Hindi?
👉Read More: Online पैसे कमानेके Top-8 तरीके
Search Engines Listing क्या होती है?
Search Engines Internet पर उपलब्ध जानकारी में से हमारे लिए उपयोगी जानकारी ढूँढ कर लाते हैं. अब सवाल यहा है कि सर्च इंजन को यह जानकारी कहाँ से मिलती हैं?Search Engines को यह जानकारी ख़ुद Blog तथा Website Owners द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं. Search Engines ब्लॉग मालिकों से प्राप्त सारी जानकारी (Blog URLs) को विषय, उप-विषय आदि में वर्गीकृत कर Index कर लेते हैं और इस जानकारी की एक क्रमानुसार सूची बना लेते हैं.इस Blog URL को सर्च इंजन द्वारा Index करना ही Search Engines Listing कहलाता हैं. और इस URL Index को ही Search Engines List कहा जाता हैं.
Blogger Blog को Search Engines में List Index करवाने का Step-by-Step तरीका
Step: #1
Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.
Step: #2
Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Step: #3
अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Settings पर क्लिक कीजिए.
Step: #4
ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Settings Expand हो जायेगि. यहाँ से आप Basic सेटिंग पर क्लिक कीजिए.
Step: #5
अब आपके सामने Basic Settings Open होगी. यहाँ से आप Basic के अंदर Privacy के सामने मौजूद Edit पर क्लिक कीजिए.
Step: #6
अब आपके सामने Privacy Settings Open होगी. यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे. आप इन दोनों को Yes कर दें. और Save changes पर जाकर सेटिंग सेव कर दें.
- Add your blog to our listings: इस सेटिंग के द्वारा आप अपने ब्लॉग को Blogger.com की ब्लॉग सूची में अपने ब्लॉग को शामिल करवा सकते है.
- Let search engines find your blog: इस सेंटिंग द्वारा आप अपने ब्लॉग को Search Engines को अपना Blog URL Index करवा सकते है. ताकि आपके ब्लॉग को सर्च इंजन Crawl कर सके.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक अपने Blog URL को Search Engines में List करवा लिया है. आप इसी तरह अन्य ब्लॉग भी List कर सकते है.
Conclusion
आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog Ko Search Engine Me Add Karane Ki Puri Jankari दी है. आपने जाना कि Blogger Blog Ko Search Engine Me Add कैसे करते है? हमे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।
हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social Media: FB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
💐आपका दिन शुभ हो।