WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2021} Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Blog का Full Back Up

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Blogger Blog का Full Back Up कैसे करते हैं?

ये Blogger Post for Beginners To Advance in Hindi Series का 37 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi

Back-Up क्या होता हैं – What is a Back-Up in Hindi?

एक ब्लॉग में दो चीजे मुख्य होती हैं. एक Blog Content और दूसरी Blog Theme. ये दो चीजे ही उस ब्लॉग को ब्लॉग बनाती हैं. और ये दोनों चीजें ही किसी अन्य व्यक्ति (Host Server) के पास होती हैं.

जब Blog Owners द्वारा All Blog Components (Database, Posts, Pages, Themes आदि) को अपने Computer में डाउनलोड कर लिया जाता हैं तो इस Downloaded Components को ही Back Up के नाम से जाना जाता हैं.

यानि अब हमारा Blog Content हमारे Hosting Server और Local Computer इन दों जगहों पर उपलब्ध हैं.

Bloger Blog का बैकअप लेने का फायदा.

हम इंसान आपातकालीन के लिए सेंविग करते हैं और बीमारी, दुर्घटना या मृत्यु होने पर उस Emergency Fund का उपयोग करते हैं. बिल्कुल इसी के समान Back Up होता हैं जो हमें Emergency के लिए तैयार रखता हैं.

  • Back Up का उपयोग Blog Delete होने पर दुबारा Restore किया जा सकता हैं.
  • Blog को Customize करते समय अगर कोई Error आता हैं तो हम पुराने डिजाईन को दुबार इस्तेमाल कर सकते है.
  • अगर हमारा Blog Hack भी हो जाए तो भी हम Back Up के द्वारा ब्लॉग को दुबारा शुरु कर सकते हैं.

Blogger Blog का Full Back Up कैसे लेते हैं?

Blogger Blog को केवल Blogger Dashboard से ही नियत्रिंत किया जा सकता हैं. यह cPanel उपलब्ध नही कराता हैं. इसलिए Blogger Blog का Full Bakc Up दो चरणों में लिया जाता हैं.

  1. Blogger Theme Back-Up लेना
  2. Blogger Content Back-Up लेना

1. Blogger Blog की Theme का Back Up लेने का तरीका

—Step: #1—

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

—Step: #2—

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें.

मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  1. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  2. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

—Step: #3—

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Theme Menu पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

—Step: #4—

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Theme Menu Open हो जायेगि. यहाँ से आप दांए तरफ ऊपर मौजूद Backup/Restore पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

—Step: #5—

अब आपके सामने Backup/Restore Window Open होगी. यहाँ से आप Theme Download करने के लिए Download theme पर क्लिक कीजिए. आपकी थीम आपके कम्प्युटर में डाउनलोड हो जाएगी.

Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Blogger Theme Download कर ली है. अब आप इस Theme Back Up का उपयोग कभी भी कर सकते हैं.

2. Blogger Blog के Content का Back Up लेने का तरीका

Blogger Content का Back Up Download करने पर सिर्फ पोस्ट ही डाउनलोड नही होती हैं. बल्कि Posts के साथ Pages तथा Comments भी डाउनलड होते हैं. Content का Bakc Up लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

—Step: #1—

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

—Step: #2—

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें.

मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  1. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  2. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

—Step: #3—

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Settings पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

—Step: #4—

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Settings Expand हो जायेगि. यहाँ से आप निचे स्क्रॉल कीजिए. यहापे आपको Manage blog दिखाई देगा.

—Step: #5—

अब आपके सामने Blogger की Manage blog दिख जाएगी. यहाँ पे उपलब्ध Back up content बटन पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

—Step: #6—

अब आपके सामने पेज खुलेगा. जिसमे आपसे पूछ जाएगा कि क्या आप Content को अपने कम्प्युटर में ही डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप Download पर क्लिक करके इजाजत दें. और ऐसा करते ही Content का Back Up आपके कम्प्युटर में डाउनलोड हो जाएगा.

Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी
Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Blogger Blog का Content Download कर लिया हैं. अब आप इस Content Bakc Up का उपयोग कभी भी कर सकते हैं.

FAQ: Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी जानकारी हिंदी में

1) How do I backup my Blogger blog?

blogger blog full Back Up download,

Back up your blog content
1. Sign in to Blogger.
2. In the left menu, click Settings.
3. Under “Manage blog,” click Back up content Download.

2) How do I recover permanently deleted blogger?

How to recover deleted Blogger blog
1. Login to your Blogger homepage and you will see list of your blogs.
2. Next below to your blog you will see deleted blog.
3. Click on deleted blog and then select undelete. You have restored your deleted blog. Check in your blog list.

3) How do I backup my Blogger template?

How to Backup your Blogger Template:
1. In your Blogger dashboard, click on “Template” in the left menu.
2. Click on the “Backup/Restore” button in the top right corner.
3. Click on the “Download Full Template” button.
4. Choose where you want to save the file on your computer and then click the “Save” button.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी जानकारी दी हैं. आपने Blogger Blog का Full Back Up लेने की पूरी के बारे में जाना है. हमे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This