WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2021} Blogger Blog में New Templates Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में

New Templates Install
Advertisements

हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको Blogger Blog में New Templates Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे. आप जानेंगे कि Blogger Blog में New Templates कैसे Install करते हैं? How To Install New Templates in Blogger Blog?

ये Blogger Post for Beginners To Advance in Hindi Series का 32 मा Tutorial है. आपको सभी Tutorial पढ़ना है तो यहाँ क्लिक करे Blogger Tutorial In Hindi

What is Blogger Template in Hindi?

Blogger Templat एक .xml फाईल होती हैं. जो Blog की बनावट एवं दिखावट को नियत्रिंत करती हैं.

इस फाईल में Blog Design तथा Functions की Coding होती हैं. जिसके द्वारा Blogger उस ब्लॉग की Design और Look को तय करता हैं.

Blogger द्वारा कुछ Free Blogger Templates उपलब्ध करवाये जाते हैं. मगर ये Templates ज्यादा पसंद नही किये जाते हैं. इसलिए Blog Owners को Third Party Templates पर निर्भर रहना पडता हैं. जहाँ पर Freemium (Free + Premium)Templates मिल जाते हैं.

Templates को Customize भी किया जा सकता हैं. और अपनी पसंद का Font, Background, Widht, Height आदि Set की जा सकती हैं. तथा Blog को Personalize किया जा सकता हैं

अब आप Blogger Template के बारे में तो जान गये हैं. आइए अब Blogger Template Install करना सीखते हैं.

New Templates Install करने से पहले ध्यान रखें

  • आप जिस ब्लॉगर ब्लॉग में Template Install करना चाहते है. पहले उस ब्लॉग का Backup जरूर लें लें. ताकि कोई गलती होने पर आप पूराना Template उपयोग कर सकें.
  • और जिस Template को Install करना चाहते है. वह आपके कम्प्युटर में होना डाउनलोद हुआ होना चाहिए.

Blogger Blog में Custom Templates Install करने का तरीका

—Step: #1—

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

—Step: #22—

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें.

मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है.

  • अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो.
  • अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.
New Templates Install
New Templates Install

—Step: #3—

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Theme Menu पर क्लिक कीजिए.

New Templates Install
New Templates Install

—Step: #4—

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Theme Menu Open हो जायेगि. यहाँ मौजूद Restore पर क्लिक कीजिए.

New Templates Install
New Templates Install

—Step: #5—

अब आपके सामने Restore Window Open होगी. यहाँ से आप Template Install करने के लिए पहले UPLOAD पर क्लिक कीजिए.

New Templates Install
New Templates Install

—Step: #6—

ऐसा करने पर आपके सामने Windows File Manager Open होगा. अब आपका Template जिस फोल्डर में मौजूद हैं वहाँ जाकर उसके ऊपर एक बार क्लिक करके उसे सेलेक्ट कीजिए. और फिर Open पर क्लिक कर दीजिए.

Custom Template Install
Custom Template Install

—Step: #7—

सेलेक्ट किया हुआ Template Upload होने के लिए तैयार हो जायेगा. आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया Template आपको Browse के आगे दिखाई देगा. अब Template Install करने के लिए Upload बटन पर क्लिक कीजिए.

Upload करने के कुछ देर बाद आपका Template Successfully Install हो जाएग. जिसे आप view blog पर जाकर देख सकते है.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने आपको Blogger Blog में New Templates Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में दी हैं. आपने जाना की New Templates Install कैसे करते है.  हमे उम्मीद है कि यह Post “Blogger Blog में New Templates Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में” आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social MediaFB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This