WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

{2022 Best SEO Post} Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare | How To Use Keywords In Blog Post

Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare
Advertisements


Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare: हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare. क्या आप भी Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये है।

 इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Keywords कैसे use करे ब्लॉग पोस्ट में SEO के लिए तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पोस्ट में है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की keywords ko kaise use kare SEO के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल्स में जिससे की आपको अछि गूगल रैंकिंग मिले और साथ ही साथ आपको बहुत ज्यादा Organic ट्रैफिक मिले 

हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।

Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare Blog Post Me SEO Ke Liye 

दोस्तों बहुत से हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स है जिनको पता नहीं होता की कीवर्ड्स को सही तरीके से ब्लॉग पोस्ट में कैसे use करे या इस्तेमाल करे और जिसकी वजह से वो अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली नहीं बना पाते है.

तो आज में अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा की कीवर्ड्स को SEO के लिए सही से कैसे use करे और कैसे आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बना सकते है जिससे की आपको गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स से ट्रैफिक इनक्रीस करेने में बहुत ज्यादा हेल्प होगी

मुझसे न जाने कितने लोग पूछते है की अपने ये ब्लॉग को खोले बस २ मंथ ही हुए है और में इस ब्लॉग पर अपना पूरा टाइम भी नहीं दे पता हु क्योंकि मेरे बहुत से दूसरे हिंदी और इंग्लिश ब्लोग्स है जिनको में खुद ही हैंडल करता हु तो मुझे सभी ब्लोग्स को मैनेज करना पड़ता है

आउट एहि ये वजह है की इस ब्लॉग पर में ज्यादा पोस्ट नहीं लिख पता हु पर इसके बावजूद भी मेरे इस ब्लॉग से मुझसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और में दिल से बहुत खुश हु और मेरी ब्लॉग पोस्ट बहुत अछि रैंकिंग प् लेती है गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में

तो में अपने आप को क्वालिफाइड समझता हु की में आपको बहुत अच्छे से समझ सकता हु की Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare अपने ब्लॉग पोस्ट में SEO के लिए. और मुझसे पूरा यकीन है की अगर आपने मेरे दिए हुए टिप्स और तरीके को सही से फॉलो किया तो आप भी अपने ब्लॉग की रैंकिंग बड़ा सकते है गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम टाइम में.


Read Thise: What Is SEO? On Page SEO & Off Page SEO Full Information In Hindi


तो दोस्तों क्या आप रेडी है? है में जन्नत हु की आप पूरी तरीके से तैयार है तो में बी आपका ज्यादा टाइम बर्बाद नहीं करूँगा और सीधे अपने इस ब्लॉग पोस्ट के मैं मुद्दे पर आता हु और दहते है की कीवर्ड कैसे उसे करे ब्लॉग पोस्ट में SEO के लिए.

Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare – कीवर्ड्स कैसे युज करे SEO के लिए

1. कीवर्ड्स को ब्लॉग पोस्ट टाइटल में युज करे

आपके ब्लॉग पास टाइटल में आपको अपने कीवर्ड्स को use करना बहुत ही जरुरी है और ये SEO के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि गूगल कीवर्ड्स को टाइटल में सर्च करता है जिससे उसको पता चल जाता है की आपका ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल किस टॉपिक पर है.

तो आपको ये ध्यान में रखा है की अपने keywords को अपने ब्लॉग पोस्ट टाइटल में इस्तेमाल करना ही होगा तभी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बना सकते है और गूगल भी आपके रैंकिंग को इनक्रीस करेगा जिससे की आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा.

आपको ये ध्यान में रखना है की अपने मैंने keywords को ब्लॉग पोस्ट टाइटल के स्टार्टिंग में use करना होगा जिस को गूगल ज्यादा इम्पोर्टेन्ट मनाता है और ये एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है गूगल रैंकिंग फैक्टर्स का तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड्स को सही से उसे करना होगा.

2. कीवर्ड्स को ब्लॉग पोस्ट URL में युज करे

{2022 Best SEO Post} Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare | How To Use Keywords In Blog Post 1
Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare कीवर्ड्स को ब्लॉग पोस्ट URL में युज करे

आप को अपने कीवर्ड्स को ब्लॉग पोस्ट url में use करना होता है और आपको keyword stuffing बिलकुल भी नहीं करना है keyword stuffing का मतलब होता है की आप जरुरत से ज्यादा कीवर्ड्स अपने ब्लॉग पोस्ट url में use करते है जो की गूगल बहुत ही ज्यादा ना पसंद करता है.

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट url को चोट रखना होता है और उसमे केवल मैक्सिमम ४ से ५ कीवर्ड्स को ही इस्तेमाल करे जिससे गूगल सही मनाता है और अगर आप अपने ब्लॉग पास url में बहुत ज्यादा कीवर्ड्स use करेंगे तो गूगल इसको स्पैमिंग का नाम देता है जिससे की आपकी रैंकिंग में बहुत ही ज्यादा फर्क पड़ेगातो आपको यहाँ पर स्पैमिंग नहीं करना है और अपने ब्लॉग पोस्ट url को चोट रखने की कोशिश करनी होगी

3. हैडिंग टैग्स में कीवर्ड्स युज करे

Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare  How To Use Keywords In Blog Post
Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare How To Use Keywords In Blog Post

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के हैडिंग टैग्स में keywords को use करना है जैसे की आपका h2, h3 टैग्स. वैसे तो वर्डप्रेस में h6 तक टैग्स होते है पर आपको केवल h1 se h3 टेक के टैग्स को SEO के लिए इस्तेमाल करना है और दूसरे टैग्स को use करने की कोई भी जरुरत नहीं है.

आपको ये ध्यान में रखना है की अपने मैं कीवर्ड्स को आपको अपने h2 टैग्स में जर्रूर use करे जिससे की आपको ब्लॉग पोस्ट को seo फ्रेंडली बनाने में बहुत ज्यादा हेल्प होगी और आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में अछि रैंकिंग प्राप्त कर पायेगी

और हो सके तो आप यहाँ पर अपने मैं कीवर्ड्स का वेरिएशन कर सकते है जिससे की आप और भी दूसरे रिलेटेड कीवर्ड्स के लिए रैंकिंग कर पाए और आपको ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक मिले गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स से

4. इमेज ऑल्ट टैग में keywords युज करे

{2022 Best SEO Post} Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare | How To Use Keywords In Blog Post 2
Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare

आपको तो पता ही होगा की इमेजेज आपके ब्लॉग में कितना मायने रखते है और में तो आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप भी अपने ब्लॉग में अगर कोई भी इमेज use नहीं करते है तो आपको अब शुरू करना होगा क्योंकि उसेर्स को इमेजेज बहुत अच्छे लगते है और ये आपके ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने में बहुत ज्यादा useful होता है.

हलाकि बहुत से हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स इमेजेज तो use करते है पर वो अपने इमेजेज में ऑल्ट टैग को इस्तेमाल करते ही नहीं जिससे की वो अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly नहीं बना पते है.

क्या आपको पता है की उसेर्स इमेज सर्च बहुत ज्यादा मात्रा में करते है तो अगर आपने अपने इमेजेज पर ऑल्ट टैग use किया है तो बहुत ही अच्छा है पर आपको ये भी ध्यान में रखना है की अपने इमेज के ऑल्ट टैग में अपने कीवर्ड्स को use करना होता है जिससे की आपका ब्लॉग पोस्ट बहुत ज्यादा seo फ्रेंडली हो जायेगा और आपको इमेज सर्च से भी बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलता है.

तो आपको हमेशा ये बात को याद रखना है की इमेज को use करो और इमेज ऑल्ट टैग में अपने keywords को use करना बिलकुल भी मत भूलो

5. कंटेंट में कीवर्ड्स युज करे

आपको तो ये पता ही होगा की high quality content कितना जरुरी होता है अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेसफुल होना है तो पर क्या आपको ये पता है की अपने कीवर्ड्स को आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट सेक्शन में use करना होता है.

इससे आक on page seo बहुत अच्छा हो जायेगा और आपको अछि रैंकिंग मिलेगी गूगल में और गूगल को भी इसी बात से पता चलता है की आपका ब्लॉग पोस्ट को किस keyword के लिए रैंक करना है.

दोस्तों ये बहुत ही जर्रूरी है अगर आप अपने keywords अपने कंटेंट में use नहीं करोगे तो गूगल को ये पता ही नहीं चलेगा की आपका ब्लॉग पोस्ट की टॉपिक के बारे में है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने ब्लॉग पोस्ट टाइटल में इमेज ऑल्ट टैग में अपने कीवर्ड को use किया है तो लेकिन आपका कंटेंट भी बहुत जरुरी रोले निभाता है.

और आपको यहाँ पर भी अपने Keywords को उसे करना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो जाता है और आपने तो सुना ही होगा की कंटेंट इस किंग तो ये बात बिलकुल सही है यस कंटेंट इस किंग तो आपको अपने कंटेंट को किंग बनने के लिए अपने मैं कीवर्ड्स को कंटेंट में इस्तेमाल करना ही होगा.

आपको अपने कंटेंट के स्टार्टिंग में यानि के फर्स्ट १०० वर्ड्स में, कंटेंट के बीच में कुछ बार जो रीडर्स को नेचुरल लगे रीड करने में और कंटेंट के एंडिंग में अपने मैंने कीवर्ड को उसे करना है.

और यहाँ पर आपको keyword spamming नहीं करना है क्योंकि ये आपको अछि रैंकिंग के बजाय आपकी रैंकिंग बहुत गिरा देगी. तो आपको कीवर्ड स्पैमिंग से दूर रहना है और स्पैमिंग बिलकुल भी नहीं करना हैआपको अपने keywords को नैचुरली तौर पे use करना है जिससे की आपके रीडर्स को ये न लगे की इस ब्लॉगर ने ये कंटेंट हमारे लिए नहीं बल्कि seo के लिए और सर्च इंजिन्स के लिए लिखा है

और ये आपके रीडर्स को बहुत ख़राब एक्सपीरियंस देगा जो की आप बिलकुल भी नहीं चाहते होंगे राईटतो आपको अपने कंटेंट में keywords को सही तरीके से इस्तेमाल करना है और फिर देखना दोस्तों आपको कितनी अछि रैंकिंग मिलती है गूँगे में और आपके SEO भी बहुत अछि हो जाएगी

6. टैग्स में keywords युज करे

आपको अपने टैग्स में अपने केवल मैं कीवर्ड को use करना है और यहाँ पर तो स्पैमिंग बिलकुल भी नहीं करना है क्योंकि टैग्स SEO में ज्यादा मायने नहीं रखता है और ये तो सिर्फ आपके ब्लॉग पोस्ट को एक ग्रुप में बंधने के लिए इस्तेमाल होता होता है

पर मैंने बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है तो इतने सरे टैग्स उसे करते है की क्या बताऊ और ये आपके ब्लॉग के SEO के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है और ये आपके ब्लॉग रीडर एक्सपीरियंस को बहुत ही ख़राब करता हैतो आपको केवल ३ से ४ टैग्स यूज़ करना है जो की SEO के लिए बेस्ट होता है और कभी भी जरुरत से ज्यादा टैग्स बिलकुल भी उस ना करे.

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। 

Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare In Hindi की जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट Blog Post Me Keywords Kaise Use Kare In Hindi? में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी  Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। हमारे साथ जुड़ने के लिये 

Join Social Media : FB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitterफिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

💐आपका दिन शुभ हो।

Share This