हैलो दोस्तों Gujarati Help Guru में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट मे हम आपको YouTube Channel Delete कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देंग़े. How To Delete YouTube Channel?
यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिस पर लाखों, करोड़ों वीडियो अपलोड की जाती है। आज यूट्यूब के द्वारा दुनिया के कई लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। कई बार ऐसा होता है की यूट्यूब चैनल बनाने के बाद किसी वजह से उसे डिलीट करना पड़ता है या एक से ज्यादा चैनल बनाने पर उसका ज्यादा इस्तेमाल ना किये जाने की वजह से भी हम यूट्यूब चैनल डिलीट करते है। यदि आप भी YouTube Channel Ko Delete Karna चाहते है तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगी।
कोई भी व्यक्ति अपने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकता है। यूट्यूब के द्वारा आप कोई भी वीडियो, मूवी, ट्रेलर या अन्य कोई सी भी वीडियो देख सकते है। अब तो यूट्यूब अपने वीडियो को ऑफलाइन सेव करने की भी सुविधा दे रहा है। YouTube Channel Delete करने के कई कारण हो सकते है। जिस प्रकार YouTube Channel Create करना आसान था वैसे ही YouTube Channel Delete Karne Ka Tarika भी बहुत ही सरल है।
YouTube Channel Delete Kaise Kare?
अगर आप भी अपना YouTube Channel Delete करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए। आइये जानते है YouTube Account Kaise Delete Kare
Step-1: Go To Youtube
सबसे पहले आपको यूट्यूब की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद राइट साइड में “Sign In” के बटन पर क्लिक करके जीमेल आईडी के साथ लॉग इन करे।
Step-2: Tap On Profile Icon
लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको कई आप्शन दिखेंगे उसमे से “Setting” पर क्लिक करे।
Step-3: Overview
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो यूट्यूब का सेटिंग पेज होगा। इसमें आपके यूट्यूब चैनल के नाम और फोटो के नीचे “Advance” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।
Step-4: Tap On Delete Channel
क्लिक करने के बाद आपके सामने “Advance Setting” का पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे सबसे नीचे आख़िरी लाइन में “Delete Channel” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।
Step-5: Enter Your Password
Delete Channel पर क्लिक करने के बाद यूट्यूब आपसे आपका पासवर्ड माँगेगा, इसलिए आपको फिर से अपना पासवर्ड डालना होगा।
Step-6: Select Option
अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे।
- I Want To Hide My Content
- I Want To Permanently Delete My Content
अगर आप अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो दूसरा वाला ऑप्शन और Hide करने के लिए पहला वाला ऑप्शन सिलेक्ट करे।
Step-7: Tap On Delete My Content
I Want To Permanently Delete My Content ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे लिखा होगा की YouTube Channel Delete करने से आपके कौन-कौन से Contents Delete हो जायेंगे, उस लिस्ट पर क्लिक करके टिक करे और Delete My Content पर OK कर दीजिए।
Step-8: Enter Email ID And Click Delete My Content
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up Window ओपन होगी, जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा। ईमेल आईडी डालने के बाद “Delete My Content” पर क्लिक कर दीजिए, अब आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो चुका है।
Conclusion
आज की पोस्ट में हमने आपको YouTube Channel Delete Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी दी है.
तो इस आसान तरीके से आप अपनी YouTube Channel Delete Kare अगर आपका कोई मित्र है जिसे अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करना है और उसे नही पता की YouTube Channel Ko Kaise Delete Karte Hai तो आप ये स्टेप्स अपने मित्र को भी बता सकते है और उनकी मदद कर सकते है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट How To Delete YouTube Channel? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Gujarati Help Guru की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।
हमारे साथ जुड़ने के लिये Join Social Media: FB Page | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
💐आपका दिन शुभ हो।